वहीं धारीवाल ने कहा कि वैशाली नगर थानाधिकारी संजय गोदारा ससपेंड होंगे। धारीवाल ने माना कि पुलिस का व्यवहार पीड़िता के साथ बुरा रहा। वैशाली नगर पुलिस थाने में बलात्कार पीड़िता के आत्मदाह प्रकरण का अनुसंधान अब सीआईडी ( cid investigation ) (सीबी) करेगी। एएसपी स्तर के अधिकारी को अनुसंधान का जिम्मा सौंपा।
विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब विधानसभा में बलात्कार पीड़िता के आत्मदाह ( Rape with woman ) मामले को लेकर विपक्ष ने सरकार से जवाब मांगा। विधानसभा अध्यक्ष ने जवाब दिलाने से इनकार किया तो भाजपा विधायकों ने वेल में धरना शुरू किया। विपक्ष ने अध्यक्ष सीपी जोशी पर सरकार को बचाने का प्रयास करने का आरोप लगाकर वाक आउट किया।
यह भी पढ़ें
आग की लपटों में घिरी रेप पीड़िता चिल्लाते हुए थाने में घुसी, मचा हडकम्प, एक पुलिसकर्मी भी झुलसा
व्यापारियों ने बाजार बंद किया इसके विरोध में राजपूत समाज के सर्व संगठन राजपूत करणी सेना, राष्ट्रीय करणी सेना,जय राजपूताना संघ,क्षत्रिय महासभा, व वैशाली नगर व्यापार मंडल और खातीपुरा व्यापार मंडल ने आत्मदाह प्रकरण मे दोषी डिप्टी राय सिंह बेनीवाल व थानाधिकारी संजय गोदारा को सस्पेंड करने की मांग करते हुए सर्व सम्मति से सुबह 9 बजे से 1 बजे तक बाज़ार बंद का निर्णय लिया था। यह भी पढ़ें
मरने के बाद पुलिस का खुलासा : कई अलग-अलग जगह हुआ था पीड़िता से बलात्कार, गर्भपात भी कराया
यह है मामला कंचन विहार निवासी इस महिला ने करीब एक माह पहले फतेहपुर शेखावाटी स्थित कारंगाछोटा निवासी रविन्द्र सिंह के खिलाफ दुष्कर्म ( Rape Case ) करने करीब एक माह पहले थाने में रेप का मामला दर्ज कराया था। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया इसके बाद उससे रेप किया। आरोपी ने इसकी वीडियो क्लिप बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर रेप करने लगा। इस मामले में कार्रवाई को लेकर वह लगातार पुलिस थाने के चक्कर लगा रही थी, लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। उसकी जांच सीआई वैशाली नगर संजय गोदारा के पास थी। लेकिन संजय गोदारा द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी नहीं करने से पीड़िता काफी परेशान हो गई थी। ऐसे में परेशान होकर वह रविवार शाम को अपने 14 वर्षीय बेटे को लेकर वैशाली नगर थाने पहुंची। जहां बेटे को बाहर खड़ा कर दिया और खुद अंदर जाकर कपड़ों में आग लगा ( Rape victim woman self ablaze ) दी। आग से गंभीर रूप से झुलसी महिला को एसएमएस के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया था। जहां सोमवार को महिला की मौत हो गई।