परिवहन कार्यालय कैशलेस हुए
उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चन्द बैरवा ने बताया कि विगत दिनों में सर्विस डिलिवरी सिस्टम में सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग तेजी से बढ़ा है। इसी क्रम में परिवहन विभाग द्वारा आमजन की सुविधा के लिए 1 अप्रेल, 2024 से ड्राइविंग लाइसेंस व वाहन पंजीयन पत्र इलेक्ट्रॉनिकली जारी किए जा रहे हैं।
परिवहन कार्यालयों को कैशलेस किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें – Electricity Bill : बिजली बिल में फ्यूल सरचार्ज पर आया नया अपडेट, ऊर्जा मंत्री ने कहीं बड़ी बात रोड सेफ्टी टास्क फोर्स होगी गठित
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए संभाग स्तर पर रोड सेफ्टी टास्क फोर्स का गठन होगा। दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर को शून्य करने के लिए 10 साल का रोड मैप तैयार किया जा रहा है। सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले को प्रोत्साहन राशि भी 5 हजार से बढ़ाकर 10 हजार की गई है।
इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम होगा लागू
बैरवा ने कहा कि पीएम शक्ति गति योजना के तहत जयपुर-दिल्ली एवं जयपुर-भरतपुर राजमार्गों तथा 4 राज्य राजमार्गों पर आईटीएमएस (इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) लागू किया जाएगा।
रोडवेज बेड़े में 1300 नई बसें होंगी शामिल
राजस्थान रोडवेज में 1300 नई बसें शामिल की जा रही हैं। इनमें 300 बसें इलेक्ट्रिक होंगी। इसके अलावा 60 से 80 वर्ष तक की आयु के वरिष्ठ नागरिकों की रोडवेज बसों में 30 फीसदी छूट को बढ़ाकर 50 फीसदी किया गया है।
ई-व्हीकल प्रमोशन फंड का गठन होगा
डॉ. बैरवा ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ वातावरण देने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इसके लिए बजट में 200 करोड़ रुपए के ई-व्हीकल प्रमोशन फंड का गठन किए जाने की घोषणा की गई है।