टैबलेट के माध्यम से होंगे सवाल-जवाब
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बुधवार को विधानसभा सत्र की तैयारियों की जानकारी ली। यह सत्र पेपरलैस होगा। सत्र में विधायकों की सीट के सामने टेबलेट लगा दिए गए हैं। इसी टेबलेट के माध्यम से विधायक सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे और सवाल-जवाब कर सकेंगे।
दूसरे चरण में बजट पेश करेगी सरकार
राजस्थान विधानसभा का यह बजट सत्र दो चरणों में चल सकता है। पहले चरण में राज्यपाल का अभिभाषण होगा और दूसरे चरण में सरकार बजट पेश करेगी। माना जा रहा है कि फरवरी के तीसरे या चौथे सप्ताह में सरकार बजट पेश करेगी।
दूसरे सत्र : आखिरी दिन रहा था गतिरोध भरा
16वीं विधानसभा का दूसरा सत्र का आखिरी दिन काफी हंगामेदार रहा था। हंगामे के बीच ही कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को सदन से निलम्बित कर दिया गया था। माना जा रहा है कि इस सत्र की शुरूआत में ही मुकेश भाकर का निलम्बन भी रद्द हो जाएगा। भाकर को 6 माह के लिए सदन से निलम्बित किया गया था। छह माह भी 5 फरवरी को पूरे हो जाएंगे।