पहला ही प्रश्न राज्य सरकार की ओर से हाल की गई कार्रवाई को लेकर है। यह प्रश्न उस एसआईटी से जुड़ा है, जो पेपरलीक मामलों में कार्रवाई कर रही है। विधायक हनुमान बेनीवाल ने सरकार से पूछा है कि सरकार ने पेपरलीक के दर्ज मामलों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है? एसआईटी किन-किन भर्ती परीक्षाओं की जांच करेगी। एक जनवरी से अब तक किन-किन भर्ती परीक्षाओं के पेपरलीक के मामले सामने आए तथा उन मामलों में किन-किन के विरुद्ध क्या-क्या कार्रवाई की गई।
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने फिर खाई एक अनोखी कसम, जानें क्या है?
इन महत्वपूर्ण प्रश्नों के देने हैं सरकार को जवाब
– सरकार ने वर्ष 2022-23 की विधायक कोष की द्वितीय किस्त को अब तक क्यों जारी नहीं किया?
– क्या अभी भी बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की योजना लागू है? वर्तमान में कितने बेरोजगार युवाओं को कितना बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है?
– प्रदेश में पूर्ववर्ती सरकार ने चिरंजीवी परिवार की महिलाओं को स्मार्टफोन वितरित किए थे, क्या वंचित महिलाओं को स्मार्टफोन देने का विचार है?
– क्या प्रदेश में मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत दुधारू पशु की मौत होने पर पशुपालक को 40 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है? योजना में अब तक कितने पशुपालकों को लाभान्वित किया गया तथा वर्तमान में कितने आवेदन लम्बित हैं?