
भाजपा विधायक दल की बैठक 8 को, रीट सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे
राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 9 फरवरी को शुरू हो रहा है। यह सत्र काफी हंगामेदार रहने वाला है। खासकर रीट पेपर आउट मामले में भाजपा ने सरकार को अभी से घेरना शुरू कर दिया है। विधानसभा सत्र की रणनीति बनाने के लिए 8 फरवरी को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की अध्यक्षता में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में पूरे सत्र में कौन—कौन से मुद्दे उठाए जाने हैं और किन मुद्दों पर सरकार को घेरना है। इस पर रणनीति बनाई जाएगी।
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा है कि सरकार को घेरने के लिए कई विषय हमारे पास हैं। लेकिन रीट परीक्षा अनियमितता का मामला मुख्य है। इस मुद्दे पर सरकार से सदन में जवाब मांगा जाएगा। इसके अलावा बिगड़ी कानून व्यवस्था, संविदा कर्मियों का नियमितिकरण, बेरोजगारी भी ज्वलंत मुद्दे हैं, जिन्हें लेकर सरकार को घेरा जाएगा। कई मुद्दों को लेकर विधायक दल की बैठक में रणनीति बनाई जाएगी। ताकि जनता से जुड़े मुद्दे उठाकर सरकार को घेरा जाए।
आपको बता दें कि रीट मुद्दें पर भाजपा ने सरकार पर हमला बोल रखा है। वरिष्ठ नेता जहां सोशल मीडिया व बयानबाजी के जरिए सरकार को घेर रहे है। युवा मोर्चा सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है। हालांकि इस मामले में पार्टी से राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा तीखे तेवर बनाए हुए हैं। पार्टी से अलग ही वे अपने दम पर सरकार पर हमलावर हैं। अब विधानसभा सत्र में भी सरकार पर इसी मसले को लेकर हमला बोला जाएगा। भाजपा लगातार इस परीक्षा को रद्द करके इसकी जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रही है।
Published on:
31 Jan 2022 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
