सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगतों की आत्मा की शांति और उनके शोकसंतप्त परिजनों को उनका बिछोह सहन करने के लिए शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने शोक प्रस्ताव रखते हुए दिवंगतों द्वारा राजनीतिक, सामाजिक, साहित्यिक एवं अन्य क्षेत्रों में दी गई सेवाओं की सराहना की।
उन्होंने राजस्थान के पूर्व राज्यपाल मदनलाल खुराना को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि खुराना नवीं, दसवीं, बारहवीं तथा तेरहवीं लोकसभा के सदस्य रहे तथा अपने लोकसभा कार्यकाल के दौरान वे सामान्य प्रयोजनों सम्बन्धी समिति, कार्य सलाहकार समिति, संसदीय वेतन सम्बन्धी समिति तथा ग्रामीण विकास सम्बन्धी समिति के सदस्य भी रहे।
वे 14 जनवरी 2004 से 1 नवम्बर 2004 तक राजस्थान के राज्यपाल रहे। खुराना वर्ष 1993 से 1996 तक दिल्ली के मुख्यमंत्री भी रहे। सामाजिक कार्याें एवं साहित्य में रुचि रखने वाले खुराना अनेक सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों में विभिन्न पदों पर रहे तथा उनकी लघु कहानियां कई पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हुईं। उनका निधन 27 अक्टूबर 2018 को हो गया।
विधानसभा अध्यक्ष ने आन्ध्रप्रदेश के पूर्व राज्यपाल नारायण दत्त तिवारी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दीर्घ संसदीय अनुभव रखने वाले तिवारी लगभग ढाई दशक तक उत्तरप्रदेश विधानसभा तथा तीन बार उत्तरप्रदेश विधानपरिषद् के सदस्य रहे। वे चार बार उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे। तिवारी पहली उत्तराखंड विधानसभा के सदस्य तथा 2002 से 2007 तक उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री रहे। तिवारी वर्ष 2007 से 2009 तक आन्ध्रप्रदेश के राज्यपाल रहे। तीन बार लोकसभा तथा दो बार राज्यसभा के सदस्य रहे तिवारी केन्द्र सरकार में उद्योग, आयोजना, वित्त तथा विदेश मामलात मंत्रालयों के मंत्री तथा योजना आयोग के उपाध्यक्ष भी रहे। तिवारी का 18 अक्टूबर 2018 को निधन हो गया।
जोशी ने पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक कुंजीलाल मीणा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मीणा छठी, सातवीं, नवीं तथा चौदहवीं विधानसभा के सदस्य रहे। वे विधानसभा के कार्यकाल के दौरान अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति, अधीनस्थ विधान सम्बन्धी समिति एवं राजकीय उपक्रम समिति के सदस्य रहे। मीणा दसवीं लोकसभा में सवाई माधोपुर से सांसद भी रहे। उनका निधन 7 जनवरी, 2019 को हो गया।
विधानसभा अध्यक्ष ने पूर्व सांसद एव पूर्व विधायक रामकुमार मीणा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मीणा चौथी तथा पांचवीं राजस्थान विधानसभा में सपोटरा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक रहे। वे सातवीं तथा आठवीं लोकसभा में सवाई माधोपुर से सांसद भी रहे। मीणा का निधन 3 दिसम्बर 2018 को हो गया।
जोशी ने कहा कि राज्य विधानसभा के पूर्व सदस्य श्री जगन्नाथ वर्मा लगातार 8वीं से 12वीं विधानसभा में मनोहरथाना निर्वाचन क्षेत्र से विधायक रहे। उनका निधन 27 नवम्बर, 2018 को हो गया। जोशी ने कहा कि राज्य विधानसभा के पूर्व सदस्य रमाकांत शर्मा नवीं तथा दसवीं राजस्थान विधानसभा के थानागाजी निर्वाचन क्षेत्र से सदस्य रहे। शर्मा का निधन 16 नवम्बर, 2018 को हो गया।
विधानसभा अध्यक्ष ने पूर्व विधायक घासीलाल चौपड़ा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि चौपड़ा नवीं विधानसभा में टोडारायसिंह निर्वाचन क्षेत्र से विधायक रहे। उनका निधन 16 नवम्बर, 2018 को हो गया। जोशी ने पूर्व विधायक रणजीत सिंह राठौड़ को श्रद्धांजलि देते हुये कहा कि वे चौथी, पांचवीं तथा छठी विधानसभा में ओसियां निर्वाचन क्षेत्र से विधायक रहे। उनका निधन 30 दिसम्बर, 2018 को हो गया। उन्होंने पूर्व विधायक मुकुट बिहारी लाल गोयल के निधन पर संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि वे तीसरी तथा चौथी विधानसभा में बयाना निर्वाचन क्षेत्र से विधायक रहे। उनका निधन 16 सितम्बर, 2018 को हो गया।