जयपुर

राजस्थान विधानसभा चुनाव : सी-विजिल एप पर आचार संहिता उल्लंघन की 10 हजार शिकायतें

राजस्थान विधानसभा चुनाव में निर्वाचन विभाग के सी-विजिल एप पर अब तक आचार संहिता उल्लंघन की दस हजार से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई हैं।
 

जयपुरOct 30, 2023 / 09:25 pm

rahul

Rajasthan Assembly Election 2023

राजस्थान विधानसभा चुनाव : सी-विजिल एप पर आचार संहिता उल्लंघन की 10 हजार शिकायतें
राजस्थान विधानसभा चुनाव में निर्वाचन विभाग के सी-विजिल एप पर अब तक आचार संहिता उल्लंघन की दस हजार से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई हैं।

सौ मिनट की तय समय सीमा में ही कार्रवाई का दावा
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में आचार संहिता उल्लंघन की जो भी शिकायतें सी-विजिल एप पर मिल रही हैं, उन पर यथासभंव सौ मिनट की तय समय सीमा में ही कार्रवाई कर उनका निस्तारण किया जा रहा है। सी विजिल के माध्यम से आज की स्थिति में कुल 10,002 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इनमें से सही पाई 3,054 शिकायतों में से 3,044 शिकायतों का निराकरण कर लिया गया है और शेष 10 शिकायतों पर कार्रवाई की जा रही है।
आम नागरिक भी भेज सकता है शिकायतों के फोटो
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित कराने के लिए निर्वाचन विभाग के स्तर पर हर मुमकिन प्रयास किए जा रहे हैं। सी- विजिल एप के माध्यम से निगरानी कार्य में नागरिकों की सहभागिता भी बढ़ी है। उन्होंने बताया कि आम नागरिक मौके से शिकायतों के फोटो एवं वीडियो आदि साक्ष्य भेजकर सी-विजिल एप्लीकेशन के माध्यम से शिकायत कर सकते हैं।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान विधानसभा चुनाव : सी-विजिल एप पर आचार संहिता उल्लंघन की 10 हजार शिकायतें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.