scriptराजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख को लेकर आई बड़ी खबर, जानिए क्या है मामला | Rajasthan Assembly Election Date Order Viral On Social Media | Patrika News
जयपुर

राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख को लेकर आई बड़ी खबर, जानिए क्या है मामला

भारत निर्वाचन आयोग का 2 जून, 2023 का एक आदेश शनिवार को सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस आदेश में एक तारीख दी गई है, जिसे लोग राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख बताकर वायरल कर रहे हैं।

जयपुरJun 03, 2023 / 04:22 pm

Umesh Sharma

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख को लेकर आई बड़ी खबर, जानिए क्या है मामला

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख को लेकर आई बड़ी खबर, जानिए क्या है मामला

जयपुर। भारत निर्वाचन आयोग का 2 जून, 2023 का एक आदेश शनिवार को सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस आदेश में एक तारीख दी गई है, जिसे लोग राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख बताकर वायरल कर रहे हैं। हालांकि जब इस तारीख पर नजर डाली गई तो सच्चाई सामने आ गई।

विधानसभा चुनाव से पहले आयोग ने 3 साल तक एक ही सीट पर रहने वाले अफसरों को हटाने का आदेश जारी किया है। इस आदेश का एक हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आदेश में मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना राज्यों का उल्लेख करते हुए आगे एक तारीख का अंकन किया गया है। जिसे लोग चुनाव की तारीख बता रहे हैं, जबकि असलियत में इन पांचों राज्यों में वर्तमान विधानसभा के कार्यकाल खत्म होने की तारीख है। राजस्थान में 14 जनवरी, 2024 को वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो जाएगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया स्पष्टीकरण

राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने वायरल हुए आदेश को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक आदेश को भ्रामक बताया और कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेश को गलत ढंग से पेश किया गया है। आयोग ने 14 जनवरी को वर्तमान राजस्थान विधानसभा के कार्यकाल के खत्म होने की तिथि बताई है। यह आदेश आयोग ने 3 साल तक एक ही सीट पर रहने वाले अफसरों को हटाने के संबंध में जारी किया है।

 

यह भी पढ़ें
-

ये कैसा अजब संयोग, गहलोत सरकार गठन के समय भी 199 विधायक थे और अब भी इतने ही विधायक

https://youtu.be/C_HSOzzLJSA

 

सीएस और डीजीपी को दिया है आदेश

उन्होंने कहा कि ईसीआई ने सीएस और डीजीपी को यह आदेश भेजा था, जिसमें उन्होंने चुनाव से जुड़े ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों को हटाने के लिए कहा है, जो 3 साल से एक ही सीट पर जमे हुए हैं। आदेश के दूसरे पेज में 31 जुलाई तक ऐसे अधिकारियों का तबादलाकरके रिपोर्ट आयोग के पास भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख को लेकर आई बड़ी खबर, जानिए क्या है मामला

ट्रेंडिंग वीडियो