
जयपुर।
भाजपा की परिवर्तन यात्रा के रूट में जरूरत के आधार पर बदलाव किया जा सकेगा। इसमें कमजोर सीट वाली विधानसभा क्षेत्रों से यात्रा को गुजारना ही होगा। यदि मजबूत सीट है और रूट में शामिल करने में दिक्कत आ रही है तो उसे हटाया जा सकेगा। इसी आधार पर जयपुर में परिवर्तन यात्रा का प्राथमिक स्तर पर रूट तय किया गया है।
यात्रा 19 सितंबर को बगरू होते हुए अजमेर रोड से प्रवेश करेगी और अगले दिन सुबह रवाना किया जाएगा। यात्रा के स्वागत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आमजन को भी जुटाने की तैयारी कर रही है।
35 किलोमीटर दूरी तय करेगी: यात्रा भांकरोटा, डीसीएम, पुरानी चुंगी, सोढाला, पुलिस गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा, एमआई रोड, अजमेर गेट, छोटी चौपड़, बड़ी, चौपड़ होते हुए आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र पहुंचेगी।
इस तरह से शुरू हुई है चार परिवर्तन यात्राएं-
- पहली परिवर्तन यात्रा - 2 सितंबर
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में त्रिनेत्र गणेश मंदिर रणथंबौर सवाईमाधोपुर से शुरू हुई थी। ये यात्रा 18 दिनों में 1847 किलोमीटर चलकर भरतपुर संभाग, जयपुर संभाग एंव टोंक जिले की 47 विधानसभा क्षेत्रों को कवर कर रही है। यात्रा का संयोजक भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, जबकि सह-संयोजक प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र गोठवाल हैं।
- दूसरी परिवर्तन यात्रा -3 सितंबर
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में बेणेश्वर धाम डूंगरपुर से शुरू हुई। यात्रा के दौरान 19 दिनों में 2433 किलोमीटर चलकर उदयपुर संभाग, कोटा संभाग और भीलवाडा जिले की कुल 52 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया जा रहा है। इस यात्रा के संयोजक प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया जबकि प्रमोद सांभर सह-संयोजन हैं।
- तीसरी परिवर्तन यात्रा - 4 सितंबर
केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में रामदेवरा जैसलमेर से शुरू हुई। यह यात्रा 18 दिनों में 2574 किलोमीटर चलकर जोधपुर संभाग, अजमेर व नागौर जिले की कुल 51 विधानसभा क्षेत्रों को कवर कर रही है। यात्रा के संयोजक राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र गहलोत, जबकि सांवलाराम देवासी सह-संयोजक हैं।
- चौथी परिवर्तन यात्रा - 5 सितंबर
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नेतृत्व में गोगामेडी हनुमानगढ से शुरू हुई। यह यात्रा 18 दिनों में 2128 किलोमीटर चलकर बीकानेर संभाग, झुंझुनू सीकर और अलवर जिले की कुल 50 विधानसभा क्षेत्रों को कवर कर रही है। इस यात्रा का संयोजक पूर्व केन्द्रीय मंत्री सीआर चौधरी को बनाया गया है। उनके साथ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण बगडी को सह-संयोजक हैं।
Published on:
06 Sept 2023 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
