जयपुर

Rajasthan Assembly Election: भाजपा ने दिया चुनाव आयुक्त को ज्ञापन, सीएस को पद पर रहने का अधिकार नहीं

भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को चुनाव आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर मुख्य सचिव उषा शर्मा को पद से हटाने की मांग की है। ज्ञापन के बाद नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पत्रकार वार्ता में कहा कि राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा का कार्यकाल राज्य सरकार की सिफारिश के आधार पर बढ़ाया गया था।

जयपुरOct 25, 2023 / 03:41 pm

Umesh Sharma

Rajasthan Assembly Election: भाजपा ने दिया चुनाव आयुक्त को ज्ञापन, सीएस को पद पर रहने का अधिकार नहीं

जयपुर। भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को चुनाव आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर मुख्य सचिव उषा शर्मा को पद से हटाने की मांग की है। ज्ञापन के बाद नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पत्रकार वार्ता में कहा कि राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा का कार्यकाल राज्य सरकार की सिफारिश के आधार पर बढ़ाया गया था। उसे लेकर हमने आपत्ति दर्ज करवाई है।

उन्होंने कहा कि आयोग ने जो निर्देश दिए हैं, उसमें लिखा है कि चुनाव में स्क्रीनिंग कमेटी बनी है, जो निष्पक्ष चुनाव के साथ शिकायतों की सिफारिश चुनाव आयोग को भेजती है। इस कमेटी की अध्यक्षता मुख्य सचिव कर रही हैं। उनकी सीधे तौर पर चुनाव आयोग से संलिप्तता है। ऐसे में उन्हें एक दिन भी पद पर रहने का अधिकार नहीं है। चुनाव की घोषणा के साथ ही उन्हें अपने पद को छोड़ देना चाहिए था। इस दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया, श्रवण सिंह बगड़ी समेत अन्य नेता साथ मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें

Rajasthan Assembly Election 2023: प्रियंका गांधी के दौरे पर राज्यवर्धन के 12 सवाल, क्या जवाब देगी कांग्रेस

https://youtu.be/xJYsYMCBM2I

 

प्रियंका गांधी को घोषणाओं पर घेरा

झुंझुनूं आई प्रियंका गांधी की ओर से की गई घोषणा पर राठौड़ ने कहा कि सरकार का वैधानिक कार्यकाल अभी समाप्त हुआ है। पहले साल से अंतिम साल तक महिलाओं को आर्थिक सहायता की जरूरत है, ये सरकार को समझ नहीं आया है। जब सब कुछ लुट चुका है तब इनको समझ में आया। अब महिलाओं को दस हजार देने की बात कर रहे हैं। सब लुभावनी बातें हैं। जनता इसमें नहीं आने वाली है। कांग्रेस की विदाई तय है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Assembly Election: भाजपा ने दिया चुनाव आयुक्त को ज्ञापन, सीएस को पद पर रहने का अधिकार नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.