26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Election 2023 : टिकट पर ‘सस्पेंस’ के बीच सुबह-सुबह ये कहां पहुंच गए सीएम गहलोत के सबसे ख़ास मंत्री?

Rajasthan Assembly Election 2023 : टिकट पर 'सस्पेंस', जोशी 'भगवान भरोसे'... सुबह-सुबह सालासर धाम पहुंचे गहलोत के मंत्री, हनुमान चालीसा से लेकर सुंदर कांड तक पढ़ डाला

2 min read
Google source verification
2.jpeg

जयपुर।


राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की चौथी सूची का काउंटडाउन जारी है। इधर, गहलोत सरकार के पूर्व मंत्री डॉ महेश जोशी को टिकट मिलेगा या कटेगा, इस पर सस्पेंस बरकरार है। तमाम चर्चाओं और अटकलों के बीच डॉ जोशी भी 'भगवान भरोसे' हो गए हैं।

कुछ ऐसा ही आज तब नज़र आया जब मंत्री डॉ जोशी सुबह-सुबह सालासर धाम पहुंच गए। यहां उन्होंने सालासर बालाजी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। वहीं मंदिर परिसर में ही आसन पर बैठकर सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया।

जानकारी के अनुसार मंत्री डॉ महेश जोशी की सालासर हनुमान जी के प्रति गहरी आस्था है। वे विशेष अवसरों पर सालासर बालाजी के दर्शन करने पहुंचते हैं। सालासर हनुमान जी का ये मंदिर प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश-दुनिया में विख्यात है।

संकटकाल में रहे थे चर्चा में

गहलोत सरकार के संकटकाल के दौरान मंत्री शान्ति धारीवाल और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के साथ डॉ महेश जोशी का नाम भी कांग्रेस पार्टी में अनुशासनहीनता की श्रेणी में आया था। इन नेताओं ने कांग्रेस आलाकमान की बैठक के समानांतर ही गहलोत खेमे के विधायकों की एक आपात बैठक बुला ली थी।

हालांकि पार्टी से मिले नोटिस के बाद डॉ जोशी ने कई दलीलों के साथ अपना जवाब प्रस्तुत किया था। इसके बाद ये विवादित मामला दबता चला गया और इन नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। फिलहाल महेश जोशी अपनी मौजूदा विधायकी वाली हवामहल सीट से दावेदार हैं।

कौन हैं महेश जोशी ?
डॉ महेश जोशी राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठतम नेताओं में से एक हैं। वे वर्ष 2009 में जयपुर शहर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सांसद रह चुके हैं। जबकि वर्ष 2018 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में वे हवामहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए। इसके बाद उन्हें गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया। वर्ष 2019 में उन्हें विधानसभा में ही मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया।