25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

लाल पत्थर…अमरूद…तेल की धार ही रोजगार का आधार, विकास का अब भी इंतजार

राजाओं के किले...अंग्रेजों के समय के निर्माण। अब तक यही थी बयाना की पहचान। अब उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहा राम मंदिर यहीं के बंध-बारेठा के बंशीपहाड़पुर के लाल पत्थर से खड़ा हो रहा है।

Google source verification

सुनील सिंह सिसोदिया/बयाना. राजाओं के किले…अंग्रेजों के समय के निर्माण। अब तक यही थी बयाना की पहचान। अब उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहा राम मंदिर यहीं के बंध-बारेठा के बंशीपहाड़पुर के लाल पत्थर से खड़ा हो रहा है। इससे बयाना विधानसभा क्षेत्र को नई पहचान दी है, लेकिन अपने विकास को लेकर आज भी यह क्षेत्र काफी पिछड़ा है। कुछ क्षेत्रों में सड़कों के हालात ऐसे हैं कि आधा घंटे का रास्ता दो घंटे में तय हो रहा है। भरतपुर जिले के बयाना, वैर और नदबई विधानसभा क्षेत्र के विकास और समस्याओं को लेकर हाल जाना तो विकास के मामले में बयाना के लोग खुद को वैर और नदबई विधानसभा क्षेत्र से पीछे मानते हैं। हालांकि इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक व्यवसाय ऐसा है, जिससे जिले और इससे बाहर इनकी विशेष पहचान है। बयाना विश्व प्रसिद्ध लाल पत्थर तो वैर अमरूदों के उत्पादन और नदबई तेल कारखानों को अपनी बड़ी उपलब्धि मानता है।