
election commission
Rajasthan Assembly ByElection जयपुर। प्रदेश के वल्लभनगर एवं धरियावद विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनावों के दौरान किसी भी संदेहास्पद गतिविधियों पर रोक के लिए विभागों ने कमर कस ली है। निर्वाचन विभाग ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि वे कड़ी निगरानी करें ताकि चुनाव पारदर्शिता से कराए जा सके।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने निर्देश दिए हैं कि आबकारी, पुलिस, आयकर, नारकोटिक्स व अन्य विभाग समन्वय के साथ काम करें। उन्होंने कहा कि चुनाव में नगद राशि और शराब के दुरुपयोग की आंशका सर्वाधिक रहती है, ऎसेे में न केवल संदेहास्पद धन राशि पर कड़ी नजर रखी जाए बल्कि शराब के वितरण, स्टॉक पर भी निगरानी रखें। गुप्ता ने सीमावर्ती राज्यों से आने वाली अवैध शराब पर निगरानी रखने, अवैध वितरण पर प्रभावी नियंत्रण एवं इनकी जब्ती की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही शराब की दुकानों पर होने वाले बिक्री पर भी कड़ी नजर रखने, शराब ब्रिक्री का बिल देकर ग्राहक का नाम, मोबाइल नंबर रखने के भी निर्देश दिए।
Published on:
22 Oct 2021 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
