दोपहर तीन बजे मतदान प्रतिशत
1- झुन्झुंनू (जिला-झुन्झुनू) – 49.47 प्रतिशत मतदान।2- रामगढ़ (जिला-अलवर) – 60.74 प्रतिशत मतदान।
3- दौसा (जिला-दौसा) – 44.38 प्रतिशत मतदान।
4- देवली उनियारा (जिला टोंक) – 49.82 प्रतिशत मतदान।
5- खींवसर (जिला-नागौर) – 58.03 प्रतिशत मतदान।
6- सलूम्बर (जिला-उदयपुर) – 48.30 प्रतिशत मतदान।
7- चौरासी (जिला-डूंगरपुर) – 55.28 प्रतिशत मतदान।
यह भी पढ़ें
अजब गजब : दो राज्यों को जोड़ती है सिर्फ 30 फीट लोहे की सीढ़ी
दोपहर 1 बजे मतदान प्रतिशत 39.35 रहा
मतदान सुबह 7 बजे शांतिपूर्वक एवं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ और हल्की ठंड के बीच शुरुआत में मतदान थोड़ा धीमा रहा लेकिन बाद मतदान केन्द्रों पर पहले 2 घंटे में 10.51 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने वोट डाले और मतदान के 4 घंटे में यह मतदान 24.83 प्रतिशत पहुंचा और इसके 2 घंटे बाद दोपहर 1 बजे तक मतदान 39.35 प्रतिशत पहुंच गया। इन छह घंटों में सर्वाधिक मतदान 45.40 प्रतिशत रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में दर्ज किया गया जबकि खींवसर में 42.74, चौरासी में 40.95, सलूंबर में 40.03, देवली-उनियारा में 37.78 झुंझुनूं में 35.71 एवं दौसा में विधानसभा क्षेत्र में 32.17 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया। यह भी पढ़ें
Rajasthan By-Election : राजस्थान उपचुनाव में रोचक तस्वीरें, जिन्होंने दिल को छुआ
मतदान के प्रति जबरदस्त उत्साह
मतदान के प्रति लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और बड़ी संख्या में महिला और दिव्यांग मतदाता भी अपने मताधिकार का उपयोग करने पहुंच रहे हैं। मतदान के बाद लोग सेल्फी भी ले रहे हैं। कुछ स्थानों पर नव दम्पति भी मतदान करने पहुंचे हैं। यह भी पढ़ें