निर्वाचन आयुक्त ने लिया फीडबैक
विधानसभा उपचुनाव की तारीखों के इंतजार के बीच केन्द्रीय निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार दो दिवसीय दौरे पर जोधपुर आए हैं। वहां उन्होंने प्रदेश में इन दिनों चल रहे मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की, जिसमें सामने आया कि प्रदेश में 675 नए मतदान केन्द्र बनने की संभावना है।इन सीटों पर होने हैं उपचुनाव
राजस्थान के चौरासी, सलूंबर, देवली-उनियारा, दौसा, झुंझुनूं, खींवसर और रामगढ़ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे। चौरासी से राजकुमार रोत, दौसा से मुरारी लाल मीना, देवली-उनियारा से हरीश मीना, झुंझुनूं से बृजेश ओला और खींवसर सीट से हनुमान बेनीवाल सांसद बन गए थे। जिस वजह से यह पांच सीटें रिक्त हुई थी। जिसके बाद उदयपुर जिले की सलूंबर से भाजपा विधायक अमृतलाल मीना के निधन के बाद सीटें बढ़कर 6 हो गई। अलवर जिले की रामगढ़ सीट से कांग्रेस विधायक जुबेर खान के निधन के बाद सात सीट रिक्त हो गई है।