हर परिवार को महंगाई से राहत की मंशा और दावे के साथ प्रदेशभर में जारी ‘महंगाई राहत कैंप’ में रजिस्ट्रेशन का सिलसिला रफ़्तार पकड़े हुए है। राज्य सरकार की 10 जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ जुड़कर महंगाई से राहत पाने के लिए आमजन इन कैंपों तक पहुंच रहा है। यही वजह है कि महंगाई राहत कैंपों में पहुंचकर लाभ लेने वाले लोगों का ‘सरकारी आंकड़ा’ लगातार बढ़ता ही चला जा रहा है।
सरकार की ओर से सोमवार शाम तक जारी हुए आंकड़ों की माने तो अब तक इन कैम्पों से लाभान्वित परिवारों की संख्या 1.16 करोड़ से अधिक हो चुकी है, जबकि 5.29 करोड़ से अधिक गारंटी कार्ड जारी किए जा चुके हैं।
अब तक इतनी ‘राहत’- रजिस्ट्रेशन आंकड़े (10 योजनाएं)
– इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना – 40.55 लाख
– मुख्यमंत्री नि:शुल्क घरेलू बिजली योजना – 68.73 लाख
– मुख्यमंत्री नि:शुल्क कृषि बिजली योजना – 7.55 लाख
– मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना- 75.95 लाख
– मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना – 45.15 लाख
– इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना – 3.89 लाख
– सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना – 38.01 लाख
– मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना – 64.97 लाख
– मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना – 92.51 लाख
– मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना – 92.51 लाख
– इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना – 40.55 लाख
– मुख्यमंत्री नि:शुल्क घरेलू बिजली योजना – 68.73 लाख
– मुख्यमंत्री नि:शुल्क कृषि बिजली योजना – 7.55 लाख
– मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना- 75.95 लाख
– मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना – 45.15 लाख
– इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना – 3.89 लाख
– सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना – 38.01 लाख
– मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना – 64.97 लाख
– मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना – 92.51 लाख
– मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना – 92.51 लाख