जयपुर

राजस्थान में इस तरह काम करेगी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, रूपरेखा तैयार

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एम.एन., महानिरीक्षक पुलिस, उप महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक, दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, चार उप पुलिस अधीक्षक, चार पुलिस निरीक्षक, उप निरीक्षक, 12 सहायक पुलिस निरीक्षक और 40 कम्प्यूटर ऑपरेटर आदि शामिल होंगे।

जयपुरDec 17, 2023 / 05:53 pm

Kamlesh Sharma

जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एम.एन., महानिरीक्षक पुलिस, उप महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक, दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, चार उप पुलिस अधीक्षक, चार पुलिस निरीक्षक, उप निरीक्षक, 12 सहायक पुलिस निरीक्षक और 40 कम्प्यूटर ऑपरेटर आदि शामिल होंगे। विशेष कार्यदल को आवश्यकतानुसार वाहन एवं अन्य संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके साथ ही संगठित अपराध करने वाले गिरोहों की पहचान करेगा और उनका डेटाबेस तैयार कर उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करेगा। गिरोहों के खिलाफ न्यायालयों में विचाराधीन प्रकरणों की प्रभावी मॉनिटरिंग कर गैंगस्टर्स को सख्त सजा दिलवाने का काम करेगा।

रूपरेखा तैयार
गैंगस्टर टीम के लिए एडीजी क्राइम दिनेश एम.एन. ने रूपरेखा तैयार कर ली है। हर बदमाश का रिकॉर्ड तैयार कर उन पर कार्रवाई होगी। इसमें जिला स्तर पर अलग से पुलिसकर्मी भी शामिल किए जाएंगे। पेपर लीक मामले को भाजपा ने प्रमुखता से उठाया था और इस पर अपनी चिंता जाहिर की थी। मुख्यमंत्री भजनलाल ने पेपर लीक रोकने के लिए एडीजी वीके सिंह को जिम्मेदारी सौंपी है। एडीजी वीके सिंह एडिशनल डायरेक्टर टेलीकम्युनिकेशंस एंड टेक्निकल के पद पर नियुक्त हैं। इसके तहत हर जिले में एसपी स्तर पर मॉनिटरिंग की जाएगी।

इस तरह रोकेंगे पेपरलीक
स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस वी.के. सिंह, महानिरीक्षक पुलिस, उप महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक, चार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आठ उप पुलिस अधीक्षक, सहायक पुलिस निरीक्षक, दस हेड कांस्टेबल और 15 कम्प्यूटर ऑपरेटर होंगे। टीम संबंधित अपराधियों पर सख्त कार्रवाई और पेपर लीक के अपराध से निर्मित संपत्ति की जब्ती और कुर्की की कार्रवाई करेगी।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में इस तरह काम करेगी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, रूपरेखा तैयार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.