इन 290 स्थानों को किसने खोजा जानें
श्री राम सांस्कृतिक शोध संस्थान के रिसर्चर राम अवतार शर्मा (72 वर्ष) वह व्यक्ति हैं जिन्होंने करीब 40 साल तक अध्ययन कर उन 290 स्थानों की पहचान की, जहां श्रीराम गमन के दौरान रुके थे। अशोक सिंघल फाउंडेशन और M2k फाउंडेशन इन स्तंभों का निर्माण का खर्च उठा रहा है।
यह भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट से जयपुर के पूर्व राज परिवार को बड़ा झटका, टाउन हाल में म्यूजियम निर्माण का रास्ता साफ
श्रीराम स्तम्भ को मणिपर्वत के प्रांगण में किया जाएगा स्थापित
विहिप मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि एक अक्टूबर को शिविर समापन के पूर्व दोपहर 12 बजे अशोक सिंहल फाउंडेशन द्वारा संत-धर्माचार्यो और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय सहित विशिष्ट जनों की विशेष उपस्थिति में श्रीराम स्तम्भ का अयोध्या धाम पहुंचने पर कारसेकपुरम् में पूजन-अर्चन किया जाएगा। इसके बाद स्तम्भ को मणिपर्वत के प्रांगण में स्थापित कर श्रीराम वन गमन मार्ग पर लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी।
यह भी पढ़ें – Good News : राजस्थान विश्वविद्यालय को पहली स्थाई महिला कुलपति प्रो अल्पना कटेजा मिली, राज्यपाल ने दी मंजूरी