चिट्ठी में लिखा संदेश
दर्जी सोहनलाल ने बताया की चिट्ठी 13 दिन पहले डाक के माध्यम से मिली थी। चिट्ठी में लिखा है कि सोहनलाल टेलर मेरी बात को अच्छी तरह से समझ लेना। यह जो तेरी दुकान है यह जगह मुसलामानों की है। सरदार और रोहिताश कुम्हार की दुकान भी मुस्लिम इलाके में है। हमे सरपंच और आस पास के लोगो ने बताया है कि यह सारी जगह मुस्लिम भाइयों की है। आपने इन सभी पर कब्जा कर रखा है। … ने यह जगह मुस्लिम को बेच कर उनसे खाली करवा ली और मुसलमानों को धोखा दिया। लेकिन अब यह नहीं चलेगा। तुम्हारे से पहले धीरज से बोल रहा हूं कि आप इस जगह की सही कीमत ले लो और इसे खाली करो। अगर खाली नहीं किया तो आपको पता होना चाहिए की आखिर मैं कौन हूं। पीएफआई आपको 31 दिसंबर तक का समय दे रहा है, नहीं तो पीएफआई को पूरी दुनिया जानती है। एक रात में बम से सब नष्ट कर दूंगा। संभल जाओ। पीएफआई।
यह भी पढ़ें – मूवी के टिकट संग बेचा जबरन पॉपकॉर्न, कोर्ट सख्त – मल्टीप्लेक्स पर लगाया 75 हजार रुपए का जुर्माना
रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की – दिनेश मीणा
सदर थाना अधिकारी दिनेश मीणा ने बताया कि परिवादी सोहनलाल जाटव की ओर से एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिसमें पीएफआई की ओर से धमकी भरा पत्र मिला था। पत्र में 31 दिसंबर तक दुकान को खाली करने की बात कही गई है। रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें – राजस्थान में हार पर कांग्रेस की समीक्षा बैठक, रंधावा बोले – अभी बदलाव नहीं