जयपुर

अजब-गजब! राजस्थान के इन जगहों का नाम सुनकर अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

Rajasthan Ajab Gazab : अक्सर हमारे देश में कई रेलवे स्टेशन, गांव-ढाणी का नाम अजब-गजब देखने को मिलता है। कुछ नाम तो ऐसे होते हैं जिनको लेने में वहां के लोग शरमा जाते हैं। राजस्थान में भी ऐसे ही कई जगह हैं जिनका नाम लेते वक्त आप अपनी हंसी नहीं रोक पाओगे।

जयपुरApr 08, 2024 / 05:54 pm

Supriya Rani

राजाओं की धरती कहा जाने वाला राजस्थान खुद में भी बेहद अनोखा है। हमारा प्यारा – सा राजस्थान जहां कुछ जगहों के नाम बेहद निराले हैं। अगर आपको हम इन जगहों के नाम बताएंगे तो यकीन मानिए आपकी हंसी नहीं रुकेगी। खास बात तो यह है कि इन जगहों का नाम लेने से लोग खुद में शरमा जाते हैं। यहां हम आपको राजस्थान के कुछ ऐसे ही गांव, ढाणी, व रेलवे स्टेशन से रू-ब-रू करा रहे हैं।

 

 

 

1. झूठों की ढाणी- पुष्कर के गनाहेड़ा में स्थित “झूठों की ढाणी” नामक ढाणी का नाम लेते हुए यहां रहने वाले लोगों को लोग हंसी मजाक में झूठा कह देते हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि यहां कई लोगों के झूठों का खुलासा हुआ होगा जिसके बाद यहां का नाम “झूठों की ढाणी” पड़ा। हालांकि असली वजह कोई नहीं जानता।

 

2. “रेल” गांव- करेड़ा क्षेत्र में एक गांव का नाम ही “रेल” है।

 

 

3. “रंगीली” और “मेहंदी” गांव- गंगापुर का “रंगीली” और “मेहंदी” नामक गांव।

 

 

4. पापड़बड़ा – बिजौलिया में स्थित गांव पापड़बड़ा, लोग अकसर गांव के लोगों को इस नाम से चिढ़ाते हैं।

 


5. “छछूंदरा” ग्राम पंचायत – अजमेर के मसूदा में स्थित छछूंदरा ग्राम पंचायत जिसका नाम लेने भर से लोग हसंने लगते हैं। ये बताने में कि “मैं छछूंदरा से हूं”, लोग शरमा जाते हैं।

 

 

 

 

 

 


राजस्थान में कई ऐसे अजब-गजब नाम वाले रेलवे स्टेशन हैं कि अगर कोई व्यक्ति इन स्टेशनों से गुजरता है तो इनके फोटो जरूर क्लीक करता है। इनमें जोधपुर का “साली” रेलवे स्टेशन, जो अजमेर से करीब 53 किमी दूर है। उदयपुर के पास स्थित “नाना” नामक रेलवे स्टेशन जो सिरोही पिंडवारा में स्थित है।

 

 

यह भी पढ़ें

राजस्थान में भारत-PAK बॉर्डर से 40 किमी दूर हाईवे पर उतरे Fighter Planes, दुश्मन को ऐसे देंगे मुंहतोड़ जवाब

 

 

 

Hindi News / Jaipur / अजब-गजब! राजस्थान के इन जगहों का नाम सुनकर अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.