जयपुर

Good News: राजस्थान में यहां बना देश का पहला हैरिटेज टर्मिनल! हवामहल और जंतर-मंतर की दिखेगी झलक; जानिए कब शुरू होंगी उड़ानें

Rajasthan News: इस टर्मिनल को हैरिटेज लुक दिया गया है। यहां भव्य गेट, निकास व प्रवेश द्वार पर छतरियां भी बनाई गई है।

जयपुरOct 11, 2024 / 10:11 am

Alfiya Khan

देवेंद्र सिंह राठौड़
Jaipur International Airport जयपुर। इंटरनेशनल एयरपोर्ट से विदेश यात्रा करने वाले पैसेंजर अटेंशन प्लीज….। अब अबूधाबी, मस्कट, दुबई, बैंकॉक व कुआलालंपुर जाने वाली फ्लाइट टर्मिनल संख्या 2 की बजाय टर्मिनल संख्या 1 से जाएगी। रिनोवेशन कार्य होने पर छह साल बाद टर्मिनल एक से दोबारा पैसेंजर फ्लाइट्स 27 अक्टूबर से उड़ाने भरेंगी।
वहीं, दिल्ली, मुंबई की तरह ही जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी डोमेस्टिक व इंटरनेशनल फ्लाइट्स का मूवमेंट अलग- अगल टर्मिनल से शुरू होगा। 26 अक्टूबर को लोकार्पण कार्यक्रम होगा। रात 2.10 बजे अबूधाबी से आने वाली फ्लाइट इस टर्मिनल पर आएगी। वहीं फ्लाइट एक घंटे बाद फिर से अबूधाबी के लिए उड़ान भरेगी। जो यात्री विदेश से आएंगे और उन्हें दूसरे शहर के लिए डॉमेस्टिक फ्लाइट में बैठने के लिए टर्मिनल एक से दो के बीच शटल बस सर्विस भी मिलेगी।
यह भी पढ़ें

शाही ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस में मिलेगा फ्री में यात्रा करने का मौका, बस करना होगा ये काम

यह सुविधाएं भी विकसित…

10 चैक इन काउंटर व इमिग्रेशन काउंटर, ड्यूटी फ्री, शॉप्स, फूड कोट, रेस्त्रा, कैफेटेरिया, पार्किंग समेत कई सुविधाएं विकसित की गई है।

दिखेगी हवामहल, जंतर-मंतर की झलक

इस टर्मिनल को हैरिटेज लुक दिया गया है। यहां हवामहल, जंतर-मंतर समेत कई मॉन्यूमेंट्स की झलक दिखेगी। यहां भव्य गेट, निकास व प्रवेश द्वार पर छतरियां भी बनाई गई है। इनकी बनावट में लाल पत्थर काम में लिया गया है। संभवतः यह देश का पहला हैरिटेज टर्मिनल होगा।
यह भी पढ़ें

 राजस्थान में टाटा का बड़ा निवेश; 28,000 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

Hindi News / Jaipur / Good News: राजस्थान में यहां बना देश का पहला हैरिटेज टर्मिनल! हवामहल और जंतर-मंतर की दिखेगी झलक; जानिए कब शुरू होंगी उड़ानें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.