यह भी पढे़ं : 11 , 12 और 13 अक्टूबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, स्कूल, बैंक और दफ्तर रहेंगे बंद; जानें क्यों? साथ ही सीएम भजनलाल ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के नियम विरूद्ध जमीन आवंटनों के मामलों पर सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने वर्तमान नियमों में संशोधन कर उनका सरलीकरण करने और गैर वन भूमि के शीघ्र आवंटन के लिए लैण्ड बैंक स्थापित करने के निर्देश भी दिए।