scriptभतीजे की शादी के कार्ड बांटने निकले चाचा की मौत, गांव में खुशियों की बीच मची चीख पुकार, बेटा पूछ रहा पापा कब आएंगे? | Rajasthan Accident: Uncle dies while going out to distribute nephew wedding cards | Patrika News
जयपुर

भतीजे की शादी के कार्ड बांटने निकले चाचा की मौत, गांव में खुशियों की बीच मची चीख पुकार, बेटा पूछ रहा पापा कब आएंगे?

Rajasthan Road Accident:

जयपुरMar 01, 2024 / 10:34 am

Santosh Trivedi

road_accident_rajasthan.jpg

फोटो….मृतक के पुत्री व लड़का, इनसेट में मृतक संजय शर्मा।

Rajasthan Road Accident: जयपुर/मनोहरपुर। राजस्थान में एक सड़क हादसे में भतीजे की शादी के कार्ड बांटने निकले शख्स की मौत हो गई। मनोहरपुर थाना इलाके में भिंडौर चौराहा पर सड़क हादसे में ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। घटना के बाद शादी समारोह को लेकर चल रही तैयारियों के बीच चीख पुकार मच गई। शव के बीदारा गांव पहुंचने पर घर में कोहराम मच गया। पत्नी मोना सहित परिजन व ग्रामीणों की भी रुलाई फूट पड़ी।

पत्नी मोना बार-बार में बेहोश हो रही थी। पुलिस ने बताया कि बीदारा निवासी संजय शर्मा (40) विराटनगर स्थिति निजी विद्यालय में अध्यापन का कार्य करवाता था। उनके परिवार में भतीजे राहुल की 1 मार्च का तिलक व 4 मार्च को शादी है। निजी महाविद्यालय से साथी के साथ बाइक पर सवार होकर वह शादी के कार्ड बांटने निकला था। बाइक को साइड में खड़ा कर कुछ दोस्तों से भिंडौर तिराहे पर बातें कर रहे थे। शाम सवा 5 बजे लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने संजय को चपेट में ले लिया। संजय की ट्रैक्टर के टायर के नीचे आने से मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस ने शव को निम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा।

 


मृतक संजय के परिजन धर्मेश व पवन जोशी ने बताया कि इनके पिता बाबूलाल शर्मा का करीब 30 वर्ष पहले वर्ष 1994 और माता का 1995 में देहांत हो गया था। माता पिता का साया उठने के बाद में परवरिश ताऊ रामजीलाल शर्मा ने की थी। संजय शर्मा दो भाइयों में छोटा हैं। बड़ा भाई मनोज हैं।

 


मृतक संजय का विवाह ग्राम खोरी में 2006 में मोना शर्मा के साथ हुआ था। उसके पुत्री आयुषी 12 वर्ष व लड़का दक्ष 6 वर्ष का है। आयुषी कक्षा 6 व दक्ष प्रारंभिक कक्षा में अध्ययन कर रहा हैं। दक्ष बार बार पिता को याद कर बिलख रहा था। वह बार—बार कह रहा है पापा कब आएंगे। इस पर कई लोगों की आंखें नम हो गई।

Hindi News / Jaipur / भतीजे की शादी के कार्ड बांटने निकले चाचा की मौत, गांव में खुशियों की बीच मची चीख पुकार, बेटा पूछ रहा पापा कब आएंगे?

ट्रेंडिंग वीडियो