जयपुर

Abha Card : डिजिटल हेल्थ अकाउंट बताएगा बीमारी की हिस्ट्री, डॉक्टर कर सकेंगे सही-सटीक विश्लेषण

Abha Card : चिकित्सा विभाग की नई पहल। आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट के तहत राज्य सरकार ने Abha Card बनाने का अभियान शुरू किया है। यह डिजिटल हेल्थ अकाउंट बताएगा बीमारी की पूरी हिस्ट्री बताएगा। इससे डॉक्टर को मदद मिलेगी और वे सही-सही सटीक विश्लेषण कर सकेंगे।

जयपुरJul 19, 2024 / 03:35 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Abha Card : डिजिटल हेल्थ अकाउंट बताएगा बीमारी की हिस्ट्री

Abha Card : आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट के तहत राज्य सरकार ने आभा बनाओ, डिजिटल हो जाओ अभियान शुरू किया है। चिकित्सा विभाग के अनुसार अब तक 50 फीसद लोगों के आभा कार्ड बनाए जा चुके हैं। कार्ड से संबंधित व्यक्ति की मेडिकल हिस्ट्री सामने आ जाएगी। फिर चाहे किसी वर्ष की एमआरआई या अन्य जांच रिपोर्ट हो या डॉक्टर की पर्ची। मरीज और डॉक्टर के सामने सभी डिजिटल दस्तावेज होंगे।

कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू

कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभी प्रदेश में कई स्वास्थ्य योजनाएं लागू हैं। उनमें मरीज का रिकॉर्ड रखने की सुविधा नहीं है। अब इस कार्ड से जांचों का दोहराव और संसाधनों पर भार कम होगा।
यह भी पढ़ें –

राजस्थान DGP का आया नया आदेश, एसपी, IG, डीआईजी व कमिश्नर अब पुलिस इंस्पेक्टर को नहीं कर सकेंगे सस्पेंड

डिजिटल हेल्थ अकाउंट बताएगा बीमारी की हिस्ट्री, डॉक्टर कर सकेंगे विश्लेषण

ऐसे बनवाएं कार्ड

1- क्यूआर कोड स्कैन करें।
2- ब्राउजर में http//abha.abdm.gov.in लिंक खोलें क्लिक करें, आभा नंबर बनाएं।
3- क्लिक करें,अपना आभा नंबर बनाएं आधार से।
4- आधार नंबर दर्ज करें।
5- ओटीपी और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
6- अपना आभा तैयार करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें।
Abha Card
Abha Card

आमजन को ये होंगे फायदे

1- अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड को डिजिटल तरीके से स्टोर किया जा सकता है। ताकि आप उन्हें जरूरत पड़ने पर शेयर कर सकें।
2- पंजीकृत स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से प्राप्त की जा सकती है।
3- अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड लैब रिपोर्ट, डॉक्टर की पर्ची आदि को डिजिटल प्राप्त कर सकते हैं।
4- हेल्थकेयर प्रोफेशनल से टेली परामर्श किया जा सकता है, इससे समय की बचत होगी।
5- कतार में खड़े होने से आजादी।
6- ऑनलाइन अपाइंटमेंट बुक किया जा सकता है।
7- अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 104 और 108 पर संपर्क किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें –

Rajasthan Budget 2024 : खुशखबर, राजस्थान बजट में बढ़ाया मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का दायरा

Hindi News / Jaipur / Abha Card : डिजिटल हेल्थ अकाउंट बताएगा बीमारी की हिस्ट्री, डॉक्टर कर सकेंगे सही-सटीक विश्लेषण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.