पुलिस ने बताया कि मामला पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। घायल युवक के परिजन प्रवीन कुमार ने बताया कि उसका छोटा भाई पवन (18) पुत्र शिवराम मछरिया से सब्जी लेने गया था। वापस लौटते समय रास्ते में लोगों ने उसे घेरकर मारपीट करने के बाद गोली मार दी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। अब तक वारदात के पूरे कारण पुलिस के सामने नहीं आ सके है। पुलिस की ओर से पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस की ओर से पीड़ित परिवार के लोगों से मामले की जानकारी ली गई है। दोनों पक्षों के बीच में आपस में किस बात को लेकर रंजिश थी। अब तक यह सामने नहीं आ सका है।
इधर गोली मारने की घटना के बाद इलाके में स्थिति गंभीर है। जिसे देखते हुए मौके पर पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है। ताकी किसी तरह से कानून व्यवस्था प्रभावित नहीं हो। वहीं एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस की ओर से आरोपियों की तलाश की जा रही है।