दुग्ध उत्पादकों की आय में वृद्धि हुई
मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि इस योजना के लागू होने से दुग्ध उत्पादकों की आय में वृद्धि हुई है, जिससे दुग्ध उत्पादक किसान पशुधन का अच्छे से पालन-पोषण कर रहे हैं। साथ ही दुग्ध उत्पादन में भी वृद्धि हुई है जिससे राजस्थान दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में भारत के अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है। यह भी पढ़ें : Video : राजस्थान विधानसभा उपचुनाव पर बड़ा अपडेट, 7 सीट पर इस दिन पड़ेंगे वोट
मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के लिए 600 करोड़ रुपए बजट का प्रावधान
पशुपालन एवं डेयरी मंत्री मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों एवं पशुपालकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। इसी क्रम में वर्ष 2024-25 के बजट में मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के लिए 600 करोड़ रुपए बजट का प्रावधान किया गया है।अब एक कॉल पर हो रहा पशु का इलाज
मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि हाल ही में दूरदराज के क्षेत्रों में पशुओं के इलाज की समुचित व्यवस्था के लिए 536 मोबाइल वेटरनरी यूनिट और 1962 कॉल सेंटर प्रारंभ किया गया है। अब एक कॉल करते ही पशुपालक के द्वार पहुंचकर पशु का इलाज किया जा रहा है, जिससे पशुपालकों के धन और समय दोनों की बचत हो रही है। यह भी पढ़ें : Jaipur Discom : जयपुर डिस्कॉम का तोहफा, विद्युत बिलों के भुगतान की तिथि बढ़ाई, जानें नई डेट