scriptराजस्थान में कटा हरियाणा की 26 रोडवेज बसों का चालान, पहले हरियाणा में कटा था 90 बसों का चालान; जानें पूरा मामला | Rajasthan 26 Haryana Roadways Buses challaned Earlier Haryana had Fined 90 buses know whole matter | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में कटा हरियाणा की 26 रोडवेज बसों का चालान, पहले हरियाणा में कटा था 90 बसों का चालान; जानें पूरा मामला

Rajasthan News: राजस्थान परिवहन निगम के परिचालक और हरियाणा पुलिस की महिला सिपाही से टिकट मांगने के विवाद ने बड़ा रुख आख्तियार कर लिया है। आज राजस्थान पुलिस ने हरियाणा रोडवेज की 26 बसों का चालान काटा है।

जयपुरOct 27, 2024 / 03:54 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan 26 Haryana Roadways Buses challaned Earlier Haryana had Fined 90 buses know whole matter
Rajasthan News : राजस्थान रोडवेज और हरियाणा पुलिस विवाद ने तूल पकड़ लिया है। अपनी नाराजगी जताते हुए हरियाणा पुलिस ने राजस्थान रोडवेज की करीब 90 बसों के चालान काट दिए हैं। हरियाणा पुलिस के इस कदम के बाद तो राजस्थान रोडवेज बस के चालक और परिचालकों में गुस्सा आ गया। इसकी प्रतिक्रिया के जवाब में आज रविवार को राजस्थान पुलिस ने हरियाणा रोडवेज की 26 बसों का चालान कर दिया। जिसमें सिंधी कैंप पर 9 बसों और सड़वा मोड़ पर हरियाणा रोडवेज की 17 बसों का चालान कर दिया गया।

ऐसे शुरू हुआ विवाद

इस विवाद की शुरुआत कुछ इस तरह से हुई। राजस्थान रोडवेज की बस में हरियाणा की महिला पुलिसकर्मी सफर कर रही थी। राजस्थान रोडवेज के बस कंडक्टर ने महिला पुलिसकर्मी से टिकट मांगा। जिस पर वह बिफर गई। इन दोनों के बीच का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। हालांकि राजस्थान पत्रिका इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। पर इसके बाद यह दोनों की नाक का सवाल हो गया है। फिर इसके जवाब में हरियाणा पुलिस ने राजस्थान रोडवेज की 90 बसों का चालान कर दिया। ऐसी चर्चा है कि चालान काटने में हरियाणा पुलिस का साथ दिल्ली पुलिस भी दे रही है।
यह भी पढ़ें

Railways : रेलवे का बड़ा बदलाव, अब पेंट्रीकार में नहीं बनेगा खाना

राजस्थान रोडवेज का ड्राइवरों को नियमों का पालन करने के निर्देश

चर्चा में है कि राजस्थान रोडवेज के अफसरों ने इस विवाद को देखते हुए अपने ड्राइवरों को नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही किसी भी चूक से बचने को कहा है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में कटा हरियाणा की 26 रोडवेज बसों का चालान, पहले हरियाणा में कटा था 90 बसों का चालान; जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो