जयपुर

7 दिन में चार सड़क हादसे, 23 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती

Accident News: ऐसे में कार सवारों को निकालना ज्यादा मुश्किल हो गया। पुलिस ने गंगानगर निवासी मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है।

जयपुरOct 26, 2024 / 12:25 pm

JAYANT SHARMA

Rajasthan Road Accident: राजस्थान में फिर से बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस बार गंगानगर जिले में तीन लोगों की जान चली गई। उधर घायलों में बारह साल का बच्चा भी शामिल है। कार ने आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की और सामने से आ रही पिकअप एवं कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। कार के परखच्चे उड़ गए और तीन लोगों की जान चली गई। कार में फंसे शवों को करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका है। हादसा अनूपगढ़ में नेशनल हाईवे-911 पर 15ए गांव के बस स्टैंड के पास आज सवेरे सात बजे हुआ है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि हादसे में पिता, पुत्र और भांजे की मौके पर ही जान चली गई। कार चालक चालीस साल के प्रभु, उसके पिता 65 साल के ओम प्रकाश और ममेरे भाई 45 साल के बलवीर ने दम तोड़ दिया। कार में बारह साल का प्रभु कुमार का भतीजा प्रशांत भी था जो गंभीर घायल है। वहीं किपअप चाल
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि हादसे में पिता, पुत्र और भांजे की मौके पर ही जान चली गई। कार चालक चालीस साल के प्रभु, उसके पिता 65 साल के ओम प्रकाश और ममेरे भाई 45 साल के बलवीर ने दम तोड़ दिया। कार में बारह साल का प्रभु कुमार का भतीजा प्रशांत भी था जो गंभीर घायल है। वहीं किपअप चालक करणी सिंह भी घायल है।

करणी सिंह ने पुलिस को बताया कि वह घडसाना से अनूपगढ़ की ओर सब्जी लेकर पिकअप से जा रहा था। इस दौरान बस स्टैंड के नजदीक सामने की ओर से आ रही एक कार तेजी से ओवरटेक करते हुई पिकअप से टकरा गई। दोनो वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। ऐसे में कार सवारों को निकालना ज्यादा मुश्किल हो गया। पुलिस ने गंगानगर निवासी मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है।
उल्लेखनीय है कि पिछले सात दिन के दौरान राजस्थान में यह चौथ बड़ा हादसा है। मानों राजस्थान में ही यमराज गश्त कर रहे हैं। पहला हादसा 19 अक्टूबर की रात धौलपुर में हुआ। जब एक बस ने ऑटो को उड़ा दिया। उसमें 12 लोगों की मौत हुई और तीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके बाद जयपुर के कोटपूतली में बस और ट्रोल में टक्कर के बाद 3 लोगों की मौत हो गई। 46 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके बाद सिरोही जिले में कार का टायर फटने के कारण कार खाई में गिरी। हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। एक महिला गंभीर घायल हो गई थीं। अब श्रीगंगानरग के नजदीक अनूपगढ़ में हुए हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Hindi News / Jaipur / 7 दिन में चार सड़क हादसे, 23 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.