scriptRajasthan VidhanSabha: बजट सत्र की शुरूआत से, भजनलाल सरकार को घेरेगा विपक्ष, विधानसभा ने रचा ये इतिहास | Rajasthan 16th assembly session begins from today history created in the first session Rajasthan Budget | Patrika News
जयपुर

Rajasthan VidhanSabha: बजट सत्र की शुरूआत से, भजनलाल सरकार को घेरेगा विपक्ष, विधानसभा ने रचा ये इतिहास

राज्य की सोलहवीं विधानसभा कई नए इतिहास रच रही है। विधानसभा के नए अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक में जानकारी दी कि छह माह पहले जो पहला सत्र बुलाया गया था, उसमें लगाए गए प्रश्नों में से 92 प्रतिशत प्रश्नों के जवाब आ गए हैं।

जयपुरJul 03, 2024 / 08:53 am

Kirti Verma

राज्य की सोलहवीं विधानसभा कई नए इतिहास रच रही है। सोलहवीं विधानसभा का दूसरा सत्र बुधवार से शुरू होने जा रहा है। बुधवार को सत्र करीब एक घंटे चल सकता है। इस दौरान शोकाभिव्यक्ति होगी। बागीदौरा से उपचुनाव में जीते बीएपी विधायक जयकिशन पटेल शपथ लेंगे। इस सत्र के दौरान राज्य की भजनलाल सरकार अपना बजट भी पेश करेगी। यह सत्र दो चरणों में चलेगा। तीन और चार जुलाई को सत्र चलने के बाद स्थगित कर दिया जाएगा। दस जुलाई को सत्र फिर से शुरू होगा। दस जुलाई को राज्य सरकार बजट पेश करेगी।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में मंगलवार शाम को कार्य सलाहकार समिति की बैठक भी हुई, जिसमें सत्र चलाने को लेकर चर्चा हुई। देवनानी ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक में जानकारी भी दी कि छह माह पहले जो पहला सत्र बुलाया गया था, उसमें लगाए गए प्रश्नों में से 92 प्रतिशत प्रश्नों के जवाब आ गए हैं। विधानसभा में ऐसा कई सालों बाद हुआ है। पहले स्थिति यह थी कि पांच-पांच साल के कार्यकाल में कुल प्रश्नों में से चालीस से पचास प्रतिशत से ज्यादा प्रश्नों के जवाब आते ही नहीं थे। पिछले दिनों विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों के साथ चर्चा कर यह निर्देश दिए थे कि एक सत्र में जो प्रश्न लगें, उनके जवाब अगला सत्र शुरू होने से पहले आ जाएं। इसका असर भी देखा गया।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Cabinet Meeting : भजनलाल सरकार ने कैबिनेट बैठक में लिए कई अहम फैसले, इन्हें मिली मंजूरी

विस में वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित विभिन्न दलों के नेता मौजूद रहे। देवनानी ने सदन को शांतिपूर्ण चलाने के लिए सभी दलों से सहयोग की अपील की है। बैठक में सदन में पहले से चल रही पर्ची पर बोलने की व्यवस्था को फिर से लागू किए जाने, समितियों की रिपोर्ट पर बहस कराए जाने, महत्वपूर्ण मुद्दों को शून्यकाल से पहले अध्यक्ष के ध्यान में लाने और अधिकारियों की उपस्थिति बनाए रखने के कई सुझाव भी आए।
177 प्रश्नों के जवाब आना शेष
अध्यक्ष देवनानी ने बताया कि प्रथम सत्र के 2054 प्रश्नों में से 92 प्रतिशत प्रश्नों के जवाब विधानसभा को प्राप्त हो गए हैं। अब 177 प्रश्नों के जवाब आना शेष है। देवनानी ने कहा कि यह शुभ लक्षण है।

Hindi News/ Jaipur / Rajasthan VidhanSabha: बजट सत्र की शुरूआत से, भजनलाल सरकार को घेरेगा विपक्ष, विधानसभा ने रचा ये इतिहास

ट्रेंडिंग वीडियो