जयपुर

राजस्थान में 169 सरकारी स्कूल होंगे बंद, जयपुर के 18 शामिल; जानें कौन-कौनसे?

राजस्थान में शून्य नामांकन वाले कुल 169 राजकीय प्राथमिक एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बन्द होंगे।

जयपुरJan 08, 2025 / 02:02 pm

Lokendra Sainger

File Photo

राजस्थान शिक्षा विभाग ने लंबे समय से शून्य नामांकन वाले राजकीय प्राथमिक एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों को आखिर बन्द करने का निर्णय कर ही लिया। निदेशक प्रारंभिक शिक्षा, बीकानेर सीताराम जाट द्वारा जारी किए आदेशों के तहत प्रदेश में शून्य नामांकन वाले कुल 169 राजकीय प्राथमिक एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बन्द होंगे।
वहीं, बन्द किए गए विद्यालय को निकटतम अन्य विद्यालय में समन्वित किया जाएगा। शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी आदेशों में जयपुर जिले में भी एक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सहित कुल 18 विद्यालय बंद होंगे।

ब्लॉकवार बन्द होने वाले विद्यालय

आमेर ब्लॉक में गांव लखेर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बोदी की ढाणी

ब्लॉक जालसू के गांव बिहारीपुरा में राप्रावि नाड़ा

ब्लॉक बस्सी के गांव हंसमहल में राप्रावि बाढ बाबुपुरा
ब्लॉक कोटखावदा के गांव हरिनारायणपुरा में राप्रावि ढाणी बाढ मिणान चांदपुरा

ब्लॉक चाकसू के गांव तिगारिया में राप्रावि तिगारियां

ब्लॉक माधोराजपुरा के गांव रायपुरा में राउप्रावि रायपुरा

ब्लॉक गोविन्दगढ में राप्रावि अगुना बाढ व राप्रावि पाल की ढाणी
ब्लॉक दृद्व में राप्रावि, ढाणी पुरोहितान व राप्रावि खातीनाडा

ब्लॉक मौजमाबाद में राप्रावि कापड़ियावास खुर्द व राप्रावि पोसवाल मेवाराम की ढाणी

ब्लॉक फागी में राप्रावि ढाणी बमूवान

ब्लॉक जोबनेर में राप्रावि ढाका की ढाणी रामसिंहपुरा
ब्लॉक किशनगढ़ रेनवाल में राप्रावि अलूरा देहरा व राप्रावि ज्ञानसिंह की ढाणी कंवरपुरा

ब्लॉक सांभरलेक में राप्रावि हरदेव बाबा की ढाणी जैतपुरा

राप्रावि पीएस नंबर – 3 शामिल हैं।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में 9 जिले खत्म होने के बाद सरकार ने उठाया बड़ा कदम, बदल गए प्रभारी मंत्रियों के भी जिले

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में 169 सरकारी स्कूल होंगे बंद, जयपुर के 18 शामिल; जानें कौन-कौनसे?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.