सीएमओ में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं और खिलाडि़यों की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण हो इसके लिए जल्द ही युवा एवं खेल नीति जारी की जाएगी। इस नीति में विज्ञान, विश्लेषण, काउंसलिंग, पोषण यानी खिलाड़ियों की डाइट पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
सीएम ने कहा कि प्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तर्ज पर खेलो राजस्थान यूथ गेम्स आयोजित किए जाएंगे। ग्रामीण युवाओं को खेल प्रतियोगिता के लिए तैयार करने की दृष्टि से प्रथम चरण में दस हजार की आबादी वाली 163 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। यहां ओपन जिम और खेल मैदान बनाए जाएंगे।