जयपुर

Rajashtan Politics: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का जयपुर दौरा रद्द, सामने आई ये बड़ी वजह

JP Nadda Jaipur visit cancelled: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का पांच अक्टूबर को जयपुर दौरा रद्द हो गया है। अब राजस्थान के पदाधिकारियों की बैठक…

जयपुरOct 04, 2024 / 08:52 am

Anil Prajapat

जयपुुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का पांच अक्टूबर को जयपुर दौरा रद्द हो गया है। अब राजस्थान के पदाधिकारियों की बैठक वर्चुअल होगी। यह वर्चुअल बैठक भी पांच की जगह छह अक्टूबर को रखी गई है। ऐसे में सियासी गलियारों में यही चर्चा है कि आखिर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का जयपुर दौरा क्यों रद्द हुआ?
दरअसल, राजस्थान में विधानसभा की सात सीटों पर आगामी दिनों में उपचुनाव होने है। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही विधासनभा उपचुनाव की अधिसूचना जारी होगी। संभवतः अधिसूचना जारी होने के बाद जेपी नड्डा जयपुर दौरे पर आ सकते है। दूसरी ओर चर्चा यह भी है कि अति व्यस्तता के चलते जेपी नड्डा जयपुर नहीं आ रहे है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि जेपी नड्डा अब पांच अक्टूबर को जयपुर नहीं आएंगे। वे पांच की जगह छह अक्टूबर को राजस्थान के पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक लेंगे।वर्चुअल बैठक शाम सात बजे बाद ही होगी, जिसमें सभी सांसद, विधायक, पूर्व सांसद और पूर्व विधायक सहित भाजपा के पदाधिकारी जुड़ेंगे।
यह भी पढ़ें

यहां बनेगा राजस्थान का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, तूफान-अंधेरे में भी उतर सकेंगे विमान

पहले ये था जेपी नड्डा का कार्यक्रम

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का शनिवार शाम 7 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने का कार्यक्रम था। यहां से जेपी नड्डा शाम 7.30 बजे से स्टेच्यू सर्किल स्थित एक होटल में जयपुर के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स से संवाद करते। साथ ही सदस्यता अभियान के साथ-साथ उपचुनावों को लेकर भाजपा नेताओं से चर्चा करने का कार्यक्रम था। लेकिन, अब वे रविवार को शाम सात बजे बाद मीटिंग से वर्चुअल जुड़ेंगे।
यह भी पढ़ें

Phone Tapping Case: लोकेश शर्मा ने दिल्ली क्राइम ब्रांच को सौंपे अहम सबूत, बढ़ेगी अशोक गहलोत की मुश्किलें!


यह भी पढ़ें

ट्रेन हादसे रोकने के लिए रेलवे का नया कदम, राजस्थान में यहां से होगी पायलट प्रोजेक्ट की शुरूआत

Hindi News / Jaipur / Rajashtan Politics: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का जयपुर दौरा रद्द, सामने आई ये बड़ी वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.