पुलिस ने बताया कि अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़े एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। देखते ही देखते पार्किंग में खड़े 12 वाहन जलकर खाक हो गए। आग की लपटों के कारण धुएं का गुबार उठने लगा। धुएं के कारण अपार्टमेंट में लोगों का दम घुटने लगा। मौके पर पहुंची दमकी की दो गाडिय़ों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। पोर्च में खड़े वाहन जलकर नष्ट हो गए और पूरे भवन की वायरिंग भी जलकर नष्ट हो गई। आग लगने से भवन को भी नुकसान हुआ है। आग लगने के कारण पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई।