जानकारी के अनुसार ये युवक शास्त्रीनगर और झोटवाड़ा के रहने वाले है। जो कानोता बांध घूमने पहुंचे थे। सभी नहाने लग गए। एक युवक का पैर पाल पर फिसल गया। वह नीचे गिर गया। इस दौरान अन्य पांच युवक भी पानी में गिर गए। एक बाहर निकल आया। बहरहाल भारी बारिश के कारण पानी का बहाव तेज है, इसलिए रेस्क्यू में परेशानी आ रही है।
बता दें कि बांध में हर्ष नागौरा (20), विनय मीना (22), विवेक माहोर (22), अजय माहोर (22) और हरकेश मीना (24) डूबे है। वहीं, उनका एक साथी राज बृजवासी बाहर निकल आया है।