जयपुर

राजस्थान: सर्दी के बीच बारिश देगी दस्तक, 26 दिसंबर से बदलेगा मौसम का मिज़ाज़, जानें कब और कहां-कहां होगी ‘झमाझम’?

Rain in Rajasthan: राज्य में सक्रिय होगा एक नया पश्चिमी विक्षोभ 26 से 28 दिसंबर तक बारिश की संभावना

जयपुरDec 19, 2024 / 04:34 pm

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान में सर्दी के बीच अब बारिश का दौर शुरू होने वाला है। 26 दिसंबर से राज्य में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका असर कोटा संभाग और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के अन्य क्षेत्रों में देखा जाएगा। इस विक्षोभ के कारण 26 दिसंबर को हल्की बारिश की संभावना है, जो 27 और 28 दिसंबर तक जारी रह सकती है।
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बारिश विशेष रूप से कोटा संभाग, भरतपुर और जयपुर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की संभावित है। बारिश के चलते इन इलाकों में मौसम ठंडा और नमी भरा रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक़ शेखावाटी क्षेत्र जैसे चूरू और सीकर में ठंड का प्रकोप जारी रहेगा। अगले 2-3 दिनों में इन क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 1-2 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है। वहीं, अन्य जगहों पर तापमान 4 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच सामान्य रहेगा।
यह भी पढ़ें

Free Food: खास पैकिंग में रैन बसेरों तक पहुंचेगा स्वादिष्ट भोजन, जानिए क्या है नई व्यवस्था

मौसम विभाग ने यह भी बताया कि अगले कुछ दिनों तक सुबह के समय कोटा, भरतपुर और जयपुर संभागों में हल्की से घनी धुंध छा सकती है। पूरब से आ रही हवाओं के चलते वातावरण में नमी बढ़ेगी, जिससे सर्दी का असर बढ़ सकता है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान: सर्दी के बीच बारिश देगी दस्तक, 26 दिसंबर से बदलेगा मौसम का मिज़ाज़, जानें कब और कहां-कहां होगी ‘झमाझम’?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.