जयपुर

Weather Update : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, यहां हुई बारिश, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

Weather Update : मानसून की विदाई के साथ ही राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इसके प्रभाव से प्रदेश में दिवाली से पहले मौसम बदल गया है।

जयपुरOct 08, 2024 / 08:42 pm

Kamlesh Sharma

Weather Update : जयपुर। मानसून की विदाई के साथ ही राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इसके प्रभाव से प्रदेश में दिवाली से पहले मौसम बदल गया है। बीती रात जोधपुर में करीब एक इंच बारिश हुई वहीं मंगलवार शाम को बूंदी सहित आस-पास के इलाकों में हल्की बारिश हुई। इसी प्रकार बूंदी के बीबनंवा रोड क्षेत्र में करीब दस मिनट हल्की बारिश हुई और कुंवारती कृषि उपज मंडी में धान, मक्का सहित कई जिंस बारिश से भीग गईं।
इसके अलावा कोटा, बारां और झालावाड़ में भी बादल छाए रहे। राजधानी जयपुर और सीकर में में भी बादल छाए रहने से दिन के तापमान में गिरावट रही। मौसम विभाग के अनुसार विक्षोभ हालांकि कमजोर है, फिर भी इसका असर बुधवार को भी रहेगा।

तेज हवाओं के साथ बरसा एक इंच पानी

जोधपुर में आधी रात को तेज हवाओं के साथ मेघ बरसे। झमाझम बारिश से सड़कों पर पानी बहने लग गया। घरों से पनाळे भी चली। मौसम विभाग ने 24 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की। बरसात की तीव्रता रातानाडा, एयरफोर्स और झालामण्ड क्षेत्र में अधिक थी। सामान्यत: अक्टूबर महीने में बारिश बहुत कम होती है। ऐसे में बीते दस साल में यह दूसरा मौका है जब अक्टूबर में एक साथ करीब एक इंच पानी बरस गया।

बूंदी में बारिश

बूंदी शहर सहित आसपास के क्षेत्र में हल्की बारिश हुई। साथ ही धूल भरी हवा चली। बीबनंवा रोड क्षेत्र में करीब दस मिनट हल्की बारिश हुई। कुंवारती कृषि उपज मंडी में धान, मक्का सहित कई जिंस बारिश से भीग गई। अचानक हुई बारिश में किसान जिंसों को संभाल नहीं पाए। धूल भरी हवा चलने से वाहन चालक परेशान होते रहे।

Hindi News / Jaipur / Weather Update : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, यहां हुई बारिश, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.