जयपुर

मौसम का फिर बदला मिजाज, जयपुर में हुई बूंदाबांदी तो कई इलाकों में बारिश

एक बार फिर शुक्रवार को मौसम का मिजाज बदल गया। पाकिस्तान के पास बने साइक्लोन से बने बादल प्रदेश में कई जगहों पर बरसे।

जयपुरMar 09, 2018 / 07:52 pm

Kamlesh Sharma

जयपुर। एक बार फिर शुक्रवार को मौसम का मिजाज बदल गया। पाकिस्तान के पास बने साइक्लोन से बने बादल प्रदेश में कई जगहों पर बरसे। राजधानी में बूंदाबांदी हुई तो कुछ इलाकों में बारिश भी हुई। बारिश के चलते किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खींच गई। गेहूं और सरसों की फसल कटकर तैयार हो गई तो ज्यादातर किसानों के खलिहानों में पड़ी है वहीं कुछ जगहों पर पकी हुई फसलें खेतों में खड़ी है।
ऐसे में अचानक हुई बारिश के कारण उनकी मेहनत पर पानी फिर गया। हालांकि मौसम वैज्ञानिकों ने पांच दिन पहले ही इस तंत्र के बनने और उसकी वजह से बारिश होने की संभावना जता दी थी।
राजस्थान में 12 साल तक की बच्ची से रेप पर होगी फांसी, विधानसभा में विधेयक पारित

राजधानी में शाम को घिरे काले बादलों की वजह से जल्दी ही अंधेरा छा गया। ऐसा लगने लगा कि तेज बारिश हो सकती है, लेकिन कुछ इलाकों में बूंदाबांदी ही हुई। अजमेर , टोंक, बूंदी, दौसा समेत कई जिलो में अच्छी बारिश होने की सूचना है।
राजस्थान के कुछ जिलों में हुई ओलावृष्टि, मुख्यमंत्री राजे ने दिए ये निर्देश

केकड़ी क्षेत्र के अनेक गांवों में बारिश के समाचार है। कुछ जगह पर बारिश का सिलसिला पन्द्रह से बीस मिनट चला तो कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी का दौर रूक-रूक कर चलता रहा। केकड़ी में बारिश का सिलसिला लगभग आधे घण्टे तक चला। बारिश से गेहूं व चने की फसल में नुकसान होने की संभावना है।
गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया का यह वीडियो हुआ वायरल, पड़ताल की तो सामने आया यह सच

गौरतलब है कि रविवार को एकाएक मौसम बदल गया था। शेखावटी सहित अलवर, नागौर, भरतपुर जिलों में धूलभरी आंधी के साथ तेज बारिश और 10 मिनट के आधे घंटे तक ओलावृष्टि हुई। सीकर के 90 से अधिक गांवों में फसल चौपट हो गई।
 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में भारी चूक, हो सकता था बड़ा हादसा, देखें वीडियो

Hindi News / Jaipur / मौसम का फिर बदला मिजाज, जयपुर में हुई बूंदाबांदी तो कई इलाकों में बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.