मौसम विभाग ने जयपुर सहित 23 जिलों में 5 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार ( IMD alert ) अजमेर, अलवर , बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बारां, भरतपुर, बूंदी, चित्तौडगढ़, दौसा, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर में भारी बारिश की ( Heavy Rain Alert in Rajasthan ) चेतावनी दी है।
उदयपुर. शहर में शनिवार दिन की शुरुआत धूप-छांव के साथ हुई। दोपहर में करीब आधे घंटे बारिश से मौसम सुहाना हो गया। बारिश के दौरान जो भीगने से बचने के लिए जहां थे वही रुक गए। आधे घंटे की बारिश से सड़कों पर पानी बहने लगा शुक्रवार को जिले के भटेवर, अदवास और आसपास के क्षेत्रों में भी बारिश हुई।
जालोर. शहर समेत आसपास के गांवों में शनिवार दोपहर अच्छी बारिश हुई। इससे लोगों ने उमस से राहत का अहसास किया। बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया। यहां सुबह से ही काली घटाएं छाई रही। दोपहर करीब एक बजे तेज बारिश शुरू हुई, जो करीब पंद्रह मिनट तक चली। इसके बाद रिमझिम बारिश होती रही।