प्रदेश के बांधों की स्थिति की बात करें तो बीते 24 घंटों में 16 बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं। राजस्थान की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध में जलस्तर 314.8 मीटर को पार कर चुका है तथा त्रिवेणी नदी से बांध में पानी की आवक अब भी जारी है।
बता दें कि राजस्थान में 1 जून से 25 अगस्त तक 515.4 एमएम बरसात हो चुकी है। इस सीजन में अब तक 47 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। जबकि इसी अवधि में औसत बारिश 350.1 एमएम मानी जाती है।