जयपुर

राजस्थान में यहां ओले और बारिश गिरने से पलटा मौसम, किसानों की बढ़ी चिंता

राजधानी समेत प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। एकाएक बढ़े तापमान की वजह से मौसम का पलटाव माना जा रहा है।

जयपुरApr 06, 2018 / 06:17 pm

Kamlesh Sharma

जयपुर। राजधानी समेत प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। एकाएक बढ़े तापमान की वजह से मौसम का पलटाव माना जा रहा है। कई जगहों पर ओले गिरे हैं तो कई जगहों पर बारिश हुई है।
राजधानी में भी घने काले बादलों का डेरा दिखने से तेज बारिश की संभावना बनी, लेकिन मामूली बारिश और बूंदाबांदी ही हुई। वहीं ठंडी हवा चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। उधर, खलिहानों में तैयार फसल होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। उनको नुकसान की चिंता सता रही है।
वैसे तो प्रदेश में मौसमी हलचल के कारण सुबह से ही बादलवाही होती रही, लेकिन इसके बाद भी दिन का पारा चढ़कर 39.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। शाम को धीरे—धीरे काले बादल जमा होने लगे और फिर एक समय ऐसा आया जब घना अंधेरा छा गया। लगा जैसे तेज बारिश होगी।
– झुंझुनू जिले के पिलानी, मलसीसर और उदयपुर वाटी में और अलवर के भिवाड़ी में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं।
– इसके साथ खेतड़ी समेत सीकर के कई जिलों में हल्की बूंदाबादी हुई है।
जैसलमेर का तापमान आज 41 डिग्री तक तक रहा है। दूसरी तरफ माउंट आबू में मिनिमम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं बाड़मेर में पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक रहा।
मार्च में होने लगा मई-जून का अहसास
– एकाएक तापमान बढ़ने के साथ ही गर्मी ने पूरे राज्य को अपनी चपेट में ले लिया है। दोपहरी में तो मई व जून माह का अहसास होने लगा है। बाजार में गर्मी के चलते सन्नाटा पसरने लगा है और गर्मी से बचने के लिए लोग तरह तरह के जतन कर रहे हैं। ऐसे में बरसात से लोगों को छोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
– मौसम विभाग की माने तो थार के रेगिस्तान सहित अधिक गर्मी वाले क्षेत्रों में इस बार तापमान पहले की अपेक्षा थोड़ा बढ़ जाएगा। इससे साफ है कि मारवाड़ के लोगों को इस बार पहले से भीषण गर्मी से निपटने को तैयार रहना होगा।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में यहां ओले और बारिश गिरने से पलटा मौसम, किसानों की बढ़ी चिंता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.