scriptराजस्थान में मौसम ने अचानक बदली करवट, यहां तेज अंधड़ के साथ बारिश व ओले | rain and ole in rajasthan weather hindi news | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में मौसम ने अचानक बदली करवट, यहां तेज अंधड़ के साथ बारिश व ओले

प्रदेश के कई हिस्सो में अंधड़ के बीच कुछ जगहों पर ओले गिरे तो कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हुई।

जयपुरMar 04, 2018 / 06:14 pm

Kamlesh Sharma

ole in rajasthan
जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर बने कम दबाव के कारण मौसम ने पलटा खाया। हवा के साइक्लोन से प्रदेश के कई हिस्सो में अंधड़ के बीच कुछ जगहों पर ओले गिरे तो कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हुई। उधर, शाहपुरा में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार जने गंभीर रूप से झुलस गए। इसका असर रहा कि दिन में भी ठंडी हवा का अहसास हुआ।
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो उत्तर पश्चिमी हवा से बीकानेर में कम दबाव का क्षेत्र बन गया जिसके कारण मौसम बदल गया। तेज हवा और बादलवाही भी हुई। बादल छाने से कई जगहों पर बूंदाबांदी और ओले भी गिरे।
फिलहाल इसका रूख अलवर की तरफ बना हुआ है जो दिल्ली की ओर बढ़ रहा है। वहीं इसकी दिशा के अनुसार उत्तराखंड की ओर जा रहा है। बादलवाही के कारण अलवर, सीकर, नागौर और भरतपुर में कुछ जगहों पर ओले गिरने की सूचना है।
वहीं चूरू, गंगानगर, बीकानेर और जयपुर समेत कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई है। वैज्ञानिकों की माने तो इसका असर महज एक दिन ही प्रदेश में रहेगा, जबकि 8 और 9 मार्च को फिर से मौसम पलटी खाएगा, उस दौरान कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।

ओलावृष्टि व तेज बरसात
सीकर में दोपहर में मौसम ने अचानक पलटी मारी। आसमान में घने काले बादल छाए कई स्थानों पर तेज अंधड़ के साथ हल्की बरसात हुई। तीन चार जगहों पर तेज बरसात के साथ ओले गिरे। श्रीमाधोपुर उपखंड के ग्राम नांगल, आसपुरा और रतनपुरा में तेज अंधड़ के साथ हल्की बरसात हुई। चूरू जिले में रतनगढ़, राजलदेसर और घांघू इलाके से बारिश के समाचार हैं। कांवट क्षेत्र के हमीरपुरा कला सुजाना गांव में तेज बरसात हुई व बेर के आकार के ओले गिरे।
आकाशीय बिजली गिरने से चार जने झुलसे
शाहपुरा में अलवर तिराहे के पास आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार जने गंभीर रूप से झुलस गए। जानकारी अनुसार शाहपुरा में अलवर तिराहे के पास जाजेकलां निवासी जयराम प्रजापत (48), रामजीलाल (52), लालीदेवी (30), खामोशी (28) खेत पर ही थे। जहां चारदीवारी का निर्माण चल रहा था। ऐसे में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया ओर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे चारों जने झुलस गए।
सूचना पर शाहपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं इस परिवार के दो जनों की खातोलाई हादसे में भी मौत हो चुकी है।
भरतपुर में बिगड़ा मौसम
भरपुर जिले के पहाड़ी क्षेत्र में अचानक मौसम ने पलटी मारी। यहां तेज अंधड़ के साथ ओले गिरे। कामां क्षेत्र में धूल भरी आंधी चली।

अलवर में हुई हल्की बरसात
अलवर में कुछ स्थान पर हल्के ओले भी गिरने की सूचना है। ग्रामीणों ने बताया कि गेहूं की तैयार फसल तेज हवा से आड़ी पड़ गई।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में मौसम ने अचानक बदली करवट, यहां तेज अंधड़ के साथ बारिश व ओले

ट्रेंडिंग वीडियो