ओलावृष्टि व तेज बरसात
सीकर में दोपहर में मौसम ने अचानक पलटी मारी। आसमान में घने काले बादल छाए कई स्थानों पर तेज अंधड़ के साथ हल्की बरसात हुई। तीन चार जगहों पर तेज बरसात के साथ ओले गिरे। श्रीमाधोपुर उपखंड के ग्राम नांगल, आसपुरा और रतनपुरा में तेज अंधड़ के साथ हल्की बरसात हुई। चूरू जिले में रतनगढ़, राजलदेसर और घांघू इलाके से बारिश के समाचार हैं। कांवट क्षेत्र के हमीरपुरा कला सुजाना गांव में तेज बरसात हुई व बेर के आकार के ओले गिरे।
शाहपुरा में अलवर तिराहे के पास आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार जने गंभीर रूप से झुलस गए। जानकारी अनुसार शाहपुरा में अलवर तिराहे के पास जाजेकलां निवासी जयराम प्रजापत (48), रामजीलाल (52), लालीदेवी (30), खामोशी (28) खेत पर ही थे। जहां चारदीवारी का निर्माण चल रहा था। ऐसे में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया ओर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे चारों जने झुलस गए।
भरपुर जिले के पहाड़ी क्षेत्र में अचानक मौसम ने पलटी मारी। यहां तेज अंधड़ के साथ ओले गिरे। कामां क्षेत्र में धूल भरी आंधी चली। अलवर में हुई हल्की बरसात
अलवर में कुछ स्थान पर हल्के ओले भी गिरने की सूचना है। ग्रामीणों ने बताया कि गेहूं की तैयार फसल तेज हवा से आड़ी पड़ गई।