उत्तर पश्चिम रेलवे जोन की सफाई, एक भी ट्रेन का संचालन रद्द नहीं
इस संबंध में उत्तर-पश्चिम रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि, लंबे समय के लिए रद्द की गई ट्रेनें दूसरे जोन रेलवे की है। उत्तर पश्चिम रेलवे जोन ने एक भी ट्रेन का संचालन रद्द नहीं किया है। हालांकि, भारी बारिश की वजह से कुछ ट्रेनों के फेरे रद्द, आंशिक रद्द किए तो, कुछ बदले रूट से संचालित हो रही है।
यह भी पढ़ें – नई नवेली दुल्हन की हैरान करने वाली करतूत, तीसरी रात जब पति की आंखें खुली तो उड़ गए होश
इन ट्रेनों का रद्द हो चुका संचालन
ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला -ओखा, अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस, वलसाड़-भिवानी-वलसाड़, वलसाड़-उदयपुर-वलसाड़, उधना-हिसार-उधना, उधना-भगत की कोठी-उधना ट्रेन।
कंफर्म सीट मिलना मुश्किल
भारी बारिश की वजह से 50 जोड़ी से अधिक ट्रेनों का संचालन प्रभावित है। इनकी वजह से जो ट्रेनें संचालित हो रही है। उनमें यात्रीभार बढ़ गया है। स्थिति ये है कि जयपुर से गुवाहाटी, हावड़ा, हैदराबाद, चेन्नई, पुरी, जम्मूतवी समेत कई शहरों के लिए संचालित हो रही ट्रेनों में 60 से 100 तक वेटिंग चल रही है। जिससे यात्रियों को कंफर्म सीट मिलना मुश्किल हो रहा है।
यह भी पढ़ें – Raju Thehat : राजू ठेहट कौन था? ऐसा क्या हुआ जो गांव ठेहट का राजू बन गया डॉन, जानिए पूरी कहानी