scriptRailways : यात्री कम बता ऐनवक्त पर रद्द की स्पेशल ट्रेनें, यात्री परेशान, जानें रेलवे ने क्या कहा | Railways Special trains canceled at last moment passengers upset know what railways said | Patrika News
जयपुर

Railways : यात्री कम बता ऐनवक्त पर रद्द की स्पेशल ट्रेनें, यात्री परेशान, जानें रेलवे ने क्या कहा

Railways Special trains canceled : रेलवे ने कई ट्रेनों का संचालन रद कर दिया है। वहीं उत्तर-पश्चिम रेलवे ने कई ट्रेनों का संचालन सितम्बर के अंत तक रद्द कर दिया है। ट्रेनों के रद होने की वजह से यात्री परेशान हैं। रेलवे ने क्या सफाई दी जानें।

जयपुरJul 14, 2023 / 01:03 pm

Sanjay Kumar Srivastava

railways.jpg

जयपुर स्टेशन

Special trains canceled : रेलवे लगातार ट्रेनों को रद्द कर रही है। कई ट्रेनों का संचालन तो सितम्बर माह के अंत तक रद्द कर दिया गया है। इस वजह से करीब 20 हजार ट्रेन यात्री परेशान हैं। उत्तर-पश्चिम रेलवे ने गत तीन-चार दिन में कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन इसलिए रद्द कर दिया कि उनमें यात्रीभार कम है। रेलवे दूसरी वजह भारी बारिश को बता रही है। जिस कारण कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित है। बताया जा रहा है कि ये ट्रेनें कुछ दिनों पहले तक फुल चल रही थी। बताया जा रहा है कि रेलवे ने गत दिनों यात्रीभार में वृद्धि का हवाला देकर लंबी दूरी की कई स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ाई थी।

उत्तर-पश्चिम रेलवे ने गत तीन-चार दिन में कई ट्रेनों का संचालन इसलिए रद्द कर दिया कि उनमें यात्रीभार कम है। जबकि ये ट्रेनें कुछ दिनों पहले तक फुल चल रही थी। कई ट्रेनों का संचालन सितम्बर के अंत तक रद्द कर दिया गया है। इस कारण 20 हजार से ज्यादा लोगों के सफर पर संकट खड़ा हो गया है।


उत्तर पश्चिम रेलवे जोन की सफाई, एक भी ट्रेन का संचालन रद्द नहीं

इस संबंध में उत्तर-पश्चिम रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि, लंबे समय के लिए रद्द की गई ट्रेनें दूसरे जोन रेलवे की है। उत्तर पश्चिम रेलवे जोन ने एक भी ट्रेन का संचालन रद्द नहीं किया है। हालांकि, भारी बारिश की वजह से कुछ ट्रेनों के फेरे रद्द, आंशिक रद्द किए तो, कुछ बदले रूट से संचालित हो रही है।

यह भी पढ़ें – नई नवेली दुल्हन की हैरान करने वाली करतूत, तीसरी रात जब पति की आंखें खुली तो उड़ गए होश

इन ट्रेनों का रद्द हो चुका संचालन

ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला -ओखा, अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस, वलसाड़-भिवानी-वलसाड़, वलसाड़-उदयपुर-वलसाड़, उधना-हिसार-उधना, उधना-भगत की कोठी-उधना ट्रेन।

कंफर्म सीट मिलना मुश्किल

भारी बारिश की वजह से 50 जोड़ी से अधिक ट्रेनों का संचालन प्रभावित है। इनकी वजह से जो ट्रेनें संचालित हो रही है। उनमें यात्रीभार बढ़ गया है। स्थिति ये है कि जयपुर से गुवाहाटी, हावड़ा, हैदराबाद, चेन्नई, पुरी, जम्मूतवी समेत कई शहरों के लिए संचालित हो रही ट्रेनों में 60 से 100 तक वेटिंग चल रही है। जिससे यात्रियों को कंफर्म सीट मिलना मुश्किल हो रहा है।

यह भी पढ़ें – Raju Thehat : राजू ठेहट कौन था? ऐसा क्या हुआ जो गांव ठेहट का राजू बन गया डॉन, जानिए पूरी कहानी

Hindi News / Jaipur / Railways : यात्री कम बता ऐनवक्त पर रद्द की स्पेशल ट्रेनें, यात्री परेशान, जानें रेलवे ने क्या कहा

ट्रेंडिंग वीडियो