Railways New Update : रेलवे का नया अपडेट। ट्रेन यात्री सावधान। सफर करने से पूर्व जरा जान लें। नहीं तो दिक्कत हो जाएगी। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा अजमेर मण्डल के केशवगंज-पिण्डवाडा स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 735 पर आरसीसी बॉक्स डालने के लिए अनुरक्षण कार्य किये जाने से रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इस कारण प्रारंभिक स्टेशन से ट्रेन संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती रेलसेवा 30 एवं 31 मई को रद्द रहेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 14822 साबरमती-जोधपुर रेलसेवा 31 मई एवं एक जून को रद्द रहेगी। उन्होंने बताया कि इस कारण ट्रेन संख्या 14701 श्रीगंगानगर- बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रेलसेवा गुरुवार को श्रीगंगानगर से अपने निर्धारित समय से पांच घंटे देरी से प्रस्थान करेगी। इनके अलावा ट्रेन संख्या 14707 बीकानेर-दादर रेलसेवा 31 मई को जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन के स्टेशनों के मध्य 90 मिनट विनियमित रहेगी।
Hindi News / Jaipur / साबरमती-जोधपुर ट्रेन रहेगी 2 दिन रद्द