भिवानी से चलकर शाम 4.30 बजे पहुंचेगी मुंबई सेंट्रल
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि वहीं, भिवानी से मुंबई सेंट्रल के बीच स्पेशल ट्रेन 4 से 18 दिसंबर तक (05 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार और शनिवार को दोपहर 2.45 बजे भिवानी से रवाना होकर अगले दिन शाम 4.30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह भी पढ़ें
Rajasthan News : निदेशालय का तत्काल कार्यमुक्त करने का फरमान, शिक्षकों में मची खलबली यहां होगा ठहराव
इस ट्रेन का रूट बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, उधना, भरूच, वडोदरा, रतलाम, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव करेगी, जिससे यात्रियों को यात्रा में और सुविधा मिलेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर और एसी 3-टियर क्लास कोच शामिल हैं। यह भी पढ़ें : RGHS योजना की गाइडलाइन में बड़ा बदलाव, नया सिस्टम लागू