इन स्टेशनों पर ट्रेन का नहीं होगा ठहराव
रूट बदलने के कारण यह ट्रेन तलवंडी, मोगा, जगराओं, लुधियाना और फगवाड़ा स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी। इसके अलावा, अमृतसर से अजमेर की ट्रेन 22 और 24 अक्टूबर को उत्तर रेलवे पर 15 मिनट के लिए रेगुलेट रहेगी। तीन जोड़ी ट्रेनों में जोडे़ अतिरिक्त कोच
त्योहारी सीजन में ट्रेनों में बढ़ रहे यात्रीभार के चलते रेलवे ने तीन जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी ट्रेन, बाडमेर-मथुरा-बाडमेर ट्रेन, बाड़मेर-दिल्ली-बाड़मेर ट्रेन में स्लीपर श्रेणी के दो-दो अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं। इससे लंबी वेटिंग वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।