बदले रूट से चलेगी जैसलमेर-काठगोदाम ट्रेन
इधर, अजमेर मंडल के सराधना-मांगलियावास स्टेशन के मध्य तकनीकी कार्य के चलते रविवार को जयपुर-मारवाड़ जंक्शन, मारवाड़ जंक्शन-जयपुर ट्रेन अजमेर से जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। इसके अलावा जैसलमेर-काठगोदाम-जैसलमेर ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर-मेड़ता रोड,फुलेरा होकर संचालित होगी।
यह भी पढ़ें – Indian Railways : रेलवे का तोहफा, उदयपुर से चलेगी स्पेशल ट्रेन, तीन ट्रेनों का बदला रूट, एक हुई री-शेड्यूल
श्रीगंगानगर से 3 घंटे देरी से चलेगी श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस
इनके अलावा श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस श्रीगंगानगर से 3 घंटे देरी से व मारवाड़ जंक्शन-अजमेर ट्रेन मारवाड़ जंक्शन से अपने निर्धारित समय से 1 घंटे देरी से रवाना होगी। इंदौर-जोधपुर ट्रेन भी रविवार को आधा घंटे अजमेर स्टेशन पर ठहराव करेगी।
जम्मूतवी-अजमेर ट्रेन, जयपुर -अजमेर के बीच रहेगी आंशिक रद्द
शनिवार को जम्मूतवी-अजमेर ट्रेन जयपुर से अजमेर के बीच आंशिक रद्द रहेगी। यह जयपुर तक ही चलेगी। रविवार को अजमेर-जम्मूतवी, नई दिल्ली-अजमेर, अजमेर-नई दिल्ली, उदयपुर-जयपुर ट्रेन जयपुर से अजमेर के बीच आंशिक रद्द रहेगी। जयपुर-उदयपुर ट्रेन व उदयपुर-जयपुर वंदेभारत ट्रेन भी जयपुर की बजाय अजमेर से ही संचालित होगी। मदार-रेवाड़ी ट्रेन फुलेरा तक ही चलेगी।
खातीपुरा स्टेशन से ही संचालित होगी आगरा फोर्ट-अजमेर ट्रेन
आगरा फोर्ट-अजमेर ट्रेन खातीपुरा स्टेशन से ही संचालित होगी। अजमेर-आगरा फोर्ट ट्रेन भी अजमेर की बजाय खातीपुरा से ही संचालित होगी। इनके अलावा रविवार को जयपुर-हैदराबाद ट्रेन जयपुर से रवाना होकर जयपुर से मदार के बीच एक घंटे ठहराव करेगी। मदार-रेवाड़ी ट्रेन भी मदार से अपने निर्धारित समय से एक घंटे देरी से रवाना होगी। शनिवार व रविवार को जोधपुर-इंदौर ट्रेन भी एक घंटे मारवाड़ जंक्शन के समीप ठहराव करेगी।
यह भी पढ़ें – रेलवे का तोहफा, तीन जोड़ी ट्रेनों का अलग-अलग स्टेशनों पर होगा ठहराव