जयपुर

Train News: जयपुर से एक और Special Train, बिहार जाने वालों को मिला बड़ा तोहफा; यहां देखें पूरा रूट

Festival Special Train 2024: ट्रेनों में बढ़ रहे यात्रीभार के कारण रेलवे ने स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है।

जयपुरNov 03, 2024 / 08:31 am

Alfiya Khan

Festival Special Trains: जयपुर। त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्रीभार के कारण रेलवे ने रविवार को साबरमती से पटना के बीच स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है। खास बात यह है कि यह ट्रेन जयपुर होकर संचालित होगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार साबरमती-पटना-साबरमती स्पेशल ट्रेन तीन नवंबर को शाम छह बजे साबरमती से रवाना होकर चार नवम्बर को तड़के सवा चार बजे जयपुर पहुंचेगी। दस मिनट ठहराव के बाद ट्रेन रवाना होकर मंगलवार सुबह दस बजे पटना पहुंचेगी।
पटना से यह ट्रेन मंगलवार दोपहर एक बजे रवाना होकर बुधवार शाम साढ़े पांच बजे जयपुर आ जाएगी। यहां दस मिनट के ठहराव के बाद गुरुवार सुबह साढ़े पांच बजे साबरमती आ पहुंचेगी। यह ट्रेन आवाजाही के दौरान जा मेहसाणा, पालनपुर, आबूरोड, अजमेर, गांधी नगर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा समेत कई स्टेशनों पर रुकेगी।
यह भी पढ़ें

यात्रियों के लिए खुशखबरी: हाड़ौती से महाकाल की नगरी उज्जैन के लिए नई रेल सेवा, ये होगा रूट

Hindi News / Jaipur / Train News: जयपुर से एक और Special Train, बिहार जाने वालों को मिला बड़ा तोहफा; यहां देखें पूरा रूट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.