रेलवे अधिकारियों के अनुसार साबरमती-पटना-साबरमती स्पेशल ट्रेन तीन नवंबर को शाम छह बजे साबरमती से रवाना होकर चार नवम्बर को तड़के सवा चार बजे जयपुर पहुंचेगी। दस मिनट ठहराव के बाद ट्रेन रवाना होकर मंगलवार सुबह दस बजे पटना पहुंचेगी।
पटना से यह ट्रेन मंगलवार दोपहर एक बजे रवाना होकर बुधवार शाम साढ़े पांच बजे जयपुर आ जाएगी। यहां दस मिनट के ठहराव के बाद गुरुवार सुबह साढ़े पांच बजे साबरमती आ पहुंचेगी। यह ट्रेन आवाजाही के दौरान जा मेहसाणा, पालनपुर, आबूरोड, अजमेर, गांधी नगर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा समेत कई स्टेशनों पर रुकेगी।