जयपुर

रेलवे के पटियाला रेलइंजन कारखाना ने निकाली भर्ती, इतना देना होगा आवेदन शुल्क

Railway Recruitment 2023: रेलवे मंत्रालय के अधीन पटियाला रेलइंजन कारखाना ने अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार पीएलडब्ल्यू की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए संगठन में 295 पदों को भरा जाएगा।

जयपुरOct 16, 2023 / 09:51 pm

जमील खान

Railway Recruitment 2023

Railway Recruitment 2023 : रेलवे मंत्रालय के अधीन पटियाला रेलइंजन कारखाना (Patiala Locomotive Works) ने अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार पीएलडब्ल्यू की आधिकारिक वेबसाइट https://plw.indianrailways.gov.in/ के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए संगठन में 295 पदों को भरा जाएगा। आवेदन 31 अक्टूबर (शाम 5 बजे) तक किए जा सकेंगे। कुल पदों में से एससी, एसटी, ओबीसी और सामान्य अभ्यर्थियों के लिए क्रमश: 44, 23, 80 और 145 पद हैं। दिव्यांग और पूर्व सैनिक अभ्यर्थियों के लिए भी 8-8 पद आरक्षित हैं।

शैक्षणिक योग्यता
वेल्डर पद के लिए 8वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जबकि अन्य पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं या समकक्ष उत्तीर्ण क र रखी हो। साथ ही, संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास कर रखा हो।

आयु सीमा
31 अक्टूबर, 2023 तक वेल्डर पद के लिए अभ्यर्थियों की आयु 15 से 22, जबकि अन्य पदों के लिए 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क
एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, जबकि अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए भरने होंगे। ऐसे करें अप्लाई आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्टे्रशन के बाद https://plw.indianrailways.gov.in/ पर लॉगिन कर आवेदन कर सकते हैं।

Hindi News / Jaipur / रेलवे के पटियाला रेलइंजन कारखाना ने निकाली भर्ती, इतना देना होगा आवेदन शुल्क

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.