रेलवे के अनुसार, नया टाइम टेबल उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में संचालित 66 ट्रेनों के संचालन में बदलाव लाया है, जिससे ट्रेनों के समय में 5 से 90 मिनट की कमी आने का दावा किया गया था। लेकिन जयपुर से जोधपुर के बीच चलने वाली ट्रेनों में यह बदलाव उलट साबित हो रहा है। उदाहरण के तौर पर, मरूधर एक्सप्रेस का यात्रा समय 40 मिनट बढ़कर 6 घंटे 5 मिनट हो गया है, जबकि पहले यह यात्रा 5 घंटे 25 मिनट में पूरी होती थी। इसी तरह, मालाणी एक्सप्रेस का यात्रा समय 55 मिनट बढ़कर 5 घंटे 55 मिनट हो गया है।
दैनिक यात्री संगठन के सदस्यों का कहना है कि फुलेरा से जयपुर आने-जाने वाले यात्रियों को नया टाइम टेबल लागू होने के बाद कठिनाई हो रही है। शालीमार एक्सप्रेस जैसी ट्रेन जोबनेर से जयपुर तक महज 37 किलोमीटर का सफर एक घंटे में तय कर रही है, जो यात्रियों के लिए और भी असुविधाजनक साबित हो रहा है।
यह भी पढ़ें