जयपुर

Suryanagari Express Train Derailed: रेल हादसे वाली जगह पर पहुंचें रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, स्थानीय लोगों को दिया धन्यवाद

आज तड़के गाड़ी संख्या 12480, बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के डिब्बे जोधपुर मंडल के राजकियावास-बोमादरा रेलखंड के मध्य पटरी से उतर गए थे। ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल पर पहुंचें।

जयपुरJan 02, 2023 / 08:20 pm

Arvind Palawat

रेल हादसे वाली जगह पर पहुंचें रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव

जयपुर। आज तड़के गाड़ी संख्या 12480, बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के डिब्बे जोधपुर मंडल के राजकियावास-बोमादरा रेलखंड के मध्य पटरी से उतर गए थे। ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल पर पहुंचें। इस दौरान उन्होंने मौके पर ही मौजूद रेल मंत्रालय के आला अधिकारियों से घटना की जानकारी ली।
यह भी पढ़ें

Suryanagari Express Train Derailed: सूर्यनगरी एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के कारण 14 ट्रेन हुई डायवर्ट, 6 रद्द


इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह बहुत दुखद घटना है। उन्होंने कहा कि रेलवे के अधिकारी तत्काल राहत कार्यों में लग गए। उन्होंने कहा कि वे खुद भी घटना की जानकारी मिलने के साथ ही मॉनिटरिंग शुरू कर दी थी। रेल मंत्री ने बताया कि घायल यात्रियों में केवल एक यात्री के फ्रैक्चर हैं। बाकी सभी यात्रियों को इलाज के बाद पाली के बांगड़ अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हादसे में घायल रेल यात्रियों को मुआवजा भी दिया गया है। साथ ही मंत्री ने घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने हादसा होते ही घायलों की और राहत कार्यों में रेलवे की मदद की। साथ ही मंत्री वैष्णव ने पाली जिले के प्रशासन को भी सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया।

Hindi News / Jaipur / Suryanagari Express Train Derailed: रेल हादसे वाली जगह पर पहुंचें रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, स्थानीय लोगों को दिया धन्यवाद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.